ICC WC 2023 Prize Money: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का क्रेज इन दिनों पूरे क्रिकेट जगत पर छाने लगा है। भारत की सरजमीं पर अगले महीनें यानी 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे इस मेगा इवेंट की तैयारियों जोरों पर चल रही है। एक ओर इसमें हिस्सा लेने वाली सभी 10 टीमें अपनी तैयारियों को पुख्ता करने में लगी है, तो दूसरी तरफ बीसीसीआई भी वर्ल्ड कप के लिए पूरा मंच सेट कर रहा है। आईसीसी के बैनर तले होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए आईसीसी भी पीछे नहीं है, जिन्होंने शुक्रवार को वर्ल्ड कप की प्राइज मनी को जारी कर दिया है।
आईसीसी ने जारी की वर्ल्ड कप की प्राइज मनी
भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेले जाने वाले इस हॉट फेवरेट टूर्नामेंट में 46 दिनों में कुल 48 मैच खेले जाएंगे। जिसमें चैंपियन टीम का फैसला होगा। आईसीसी ने शुक्रवार को वनडे वर्ल्ड कप के 13वें एडिशन के लिए चैंपियन टीम से लेकर रनरअप और सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों और लीग राउंड में प्रत्येक मैच की विजेता टीम के लिए पुरस्कार राशि को घोषित कर दिया है, जिसमें पिछले वर्ल्ड कप की तुलना में पुरस्कार राशि में काफी बढ़ोतरी की गई है।
चैंपियन टीम को मिलेंगे 4 मिलियन यूएस डॉलर, रनरअप को 2 मिलियन यूएस डॉलर
यहां आईसीसी के द्वारा जारी प्राइज मनी लिस्ट के हिसाब से विजेता टीम को 4 मिलियन यूएस डॉलर का पुरस्कार राशि दी जाएगी। जो पिछले वर्ल्ड कप यानी 2019 के इवेंट की तुलना में 25 प्रतिशत ज्यादा राशि है। साफ है कि इस बार की चैंपियन टीम मालामाल होने वाली है। वहीं उपविजेता रहने वाली टीम को 2 मिलियन यूएस डॉलर की राशि दी जाएगी। इसके अलावा सेमीफाइनल में आने वाली अन्य दो टीमों को 10 लाख यूएस डॉलर की प्राइज मनी दी जाने वाली है।
सेमीफाइनलिस्ट टीम, बाहर होने वाली 6 टीमों को भी मिलेगी पुरस्कार राशि
इसके अलावा 10 में से जो 6 टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक जाएंगी, उन्हें भी आईसीसी के द्वारा बड़ी प्राइज मनी दी जाएगी। बाकी प्रत्येक 6 टीमों को 1 लाख अमेरिकी डॉलर की राशि दी जाएगी। इसके साथ ही ग्रुप राउंड के 45 मैचों की विजेता टीम को हर मैच के हिसाब से 40 हजार अमेरिकी डॉलर की प्राइज मनी दी जाएगी। पूरी प्राइज मनी को मिलाकर कुल 162 मिलियन यूएस डॉलर हैं, जो पिछले वर्ल्ड कप की तुलना में 20 प्रतिशत ज्यादा है।
10 टीमें होंगी मैदान में, राउंड रॉबिन के आधार पर होंगे मैच
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप में राउंड रॉबिन होने जा रहा है, जहां 10 टीमें शिरकत कर रही हैं, इसमें प्रत्येक टीम बाकी 9 टीम से 9 मैच खेलेगी। जिसमें से अंकों और नेट रनरेट के आधार पर टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। भारत को मेजबान होने के नाते सीधे प्रवेश मिला है, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान को रैटिंग के आधार पर एन्ट्री मिली। श्रीलंका और नीदरलैंड ने क्वालिफायर राउंड के फाइनल में जगह बनाकर यहां वरियता हासिल की।
स्टेज | प्राइज मनी (US$) |
विनर | 4,000000 |
रनरअप | 2,000000 |
सेमीफाइनल में हारने वाली 2 टीमें | 800000 |
ग्रुप स्टेज से बाहर होने वाली 6 टीमें | 100000 |
लीग राउंड में प्रत्येक मैच जीतने वाली टीमें- (45 मैच) | 40000 |