ICC WC 2023: महान स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने टीम इंडिया को चेताया, इन 2 खिलाड़ियों को प्लेइंग-11 में हर हाल में शामिल करने की दी सलाह

ICC WC 2023

ICC WC 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के लिए हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा की गई। भारतीय टीम की रोहित शर्मा की कप्तानी में 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान किया गया। जिसके बाद से अब टीम इंडिया की मजबूती, संतुलन से लेकर कॉम्बिनेशन को लेकर चर्चा चल रही है। इस वर्ल्ड कप की सबसे फेवरेट टीम मानी जडा रही भारतीय क्रिकेट टीम का आखिर क्या संयोजन रहेगा ये हर किसी के लिए अभी एक सवाल बना हुआ है।

मुरलीधरन ने बताया कैसा हो टीम इंडिया का प्लेइंग-11 कॉम्बिनेशन

इसी बीच श्रीलंका के पूर्व महान स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने भारतीय टीम के कॉम्बिनेशन को लेकर अपनी बात रखी। मुरलीधरन ने बताया कि इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में रवीन्द्र जडेजा और कुलदीप यादव को हर हाल में हर मैच में जगह मिलनी चाहिए। इन दोनों खिलाड़ियों को अहम करार दिया। साथ ही इस दिग्गज गेंदबाज ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के करियर के आखिरी वर्ल्ड कप होने जैसे सवालों का भी जवाब दिया।

ICC WC 2023
INDIAN CRICKET TEAM

ये भी पढ़े-ICC WC 2023: वर्ल्ड कप की टीम से नजरअंदाज किए जाने के बाद शिखर धवन ने तोड़ी चुप्पी, कही दी ये चौंकानें वाली बात

रवीन्द्र जडेजा और कुलदीप यादव को मिले हर हाल में जगह

एक इंटरव्यू के दौरान मुथैया मुरलीधरन ने कहा कि, आपको देखना होगा कि क्या सही संयोजन है? अगर वर्ल्ड कप में प्लेइंग इलेवन में आप रवीन्द्र जडेजा और कुलदीप यादव होंगे, तो आपके लिए बेहतर होगामुझे अश्विन और चहल की फॉर्म के बारे में नहीं पता है। आप टी20 फॉर्म और वनडे फॉर्म को एक साथ जोड़ नहीं सकते हैं। क्योंकि दोनों फॉर्मेट काफी अलग है। हालांकि युजवेन्द्र चहल की तुलना में कुलदीप और अक्षर ने काफी शानदार किया है। इसके अलावा चहल घरेलू क्रिकेट भी खेल नहीं है और ऐसे में उनका सिलेक्शन कैसे हो सकता है।

रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर भी मुरलीधरन ने रखी अपनी बात

इसके बाद इस स्पिन के जादूगर ने भारत के दो दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली के करियर का आखिरी टूर्नामेंट मानने वाले लोगों को भी जवाब दिया और साफ कहा कि ये अगले 5 साल और क्रिकेट खेल सकते हैं। उन्होंने कहा कि, “विराट और रोहित के अंदर अभी भी काफी क्रिकेट बची हुई है। वो दोनों सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। रोहित और विराट आगे कुछ और समय तक क्रिकेट खेलेंगे। लेकिन आप ऐसा क्यों कह रहे है कि उन दोनों का आखिरी प्रतियोगिता है। विराट सिर्फ 34 साल के हैं और ऐसे में वो अगले 5 साल क्रिकेट खेल सकते हैं। जबकि रोहित 36 साल के हैं। मीडिया यह नहीं कह सकती है कि उन दोनों का क्रिकेट करियर अंत पर है।”

भारत को बताया प्रबल दावेदार, इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया को नहीं मानते फेवरेट

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के भारत की परिस्थिति में दावेदार होने के सवाल पर कहा कि,हमारी परिस्थितियों में ये दोनों टीमों की तुलना में एशियाई टीमे काफी बेहतर हैं। क्योंकि इस बार वर्ल्ड कप भारत में खेला जाएगा, ना कि ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड में खेला जाएगा। हालांकि इसी वजह से एशियाई टीमों के पास खिताब जीतने का बेहद अच्छा मौका है। हर टीम का एक मजबूत और कमजोर हिस्सा होता है। वर्ल्ड कप को लेकर कोई भी भविष्यवाणी नहीं कर सकता है। सारी टीमे अच्छा करती है। हालांकि भारत के पास घरेलु परिस्थितियों में खेलने से खिताब जीतने का काफी अच्छा मौका है।

Exit mobile version