ICC WC 2023 AUS vs PAK: भारत की सरजमीं पर खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अब रोमांच बढ़ता जा रहा है। मैचों के आगे बढ़ने के साथ ही आने वाले दिनों में रोचक मैच होने हैं। इन मैचों में ही शुक्रवार को एक और अहम मैच ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच होगा। दोनों ही टीमें अब तक इस वर्ल्ड कप में उतार-चढ़ाव के फेज को देख चुकी है। ऐसे में यहां दोनों ही टीमों की नजरें जीत पर टिकी हैं। इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान पूरी तरह से तैयार हैं।
ICC WC 2023- AUS vs PAK Match
वर्ल्ड कप के मैचों में अब बैंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैचों का सिलसिला शुरू होगा। जहां ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच इस मैदान में होने वाले मैच के लिए जहां ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी जीत की तरफ देख रही है, तो वहीं पाकिस्तान की नजरें पिछले मैच में भारत से मिली हार के बाद वापसी करने पर है। ऐसे में मैच में अच्छी टक्कर देखने को मिल सकती है।तो चलिए इस मैच का देखते हैं Dream 11 Prediction, Captain & Vice Captain, Pitch & Weather Report दोनों टीमों का Predicted Playing-11, Match Prediction, दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड और सबकुछ
AUS vs PAK Match Winning Prediction
वर्ल्ड कप के इतिहास में 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के लिए ये वर्ल्ड कप अब तक कुछ खास नहीं रहा है। उन्हें केवल 1 ही मैच में जीत मिली है। अब वर्ल्ड कप के इस मैच में ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान से सामना होगा। कहने को तो पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा बेहतर दिखी है। लेकिन जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने पिछले मैच में प्रदर्शन किया और जैसा प्रदर्शन पाकिस्तान का पिछले मैच में रहा, उसे देखते हुए तो यहां ऑस्ट्रेलिया को जीत का दावेदार माना जा सकता है।
AUS vs PAK Match पिच और वेदर रिपोर्ट
पिच रिपोर्ट- ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच बैंगलुरू में होने वाले मैच की बात करें तो यहां की चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच को देखे तो ये पिच बल्लेबाजी के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। यहां पर बल्लेबाजी करना इतना आसान है, कि हमेशा ही यहां खूब रन बनते देखे गए हैं। इस पिच पर बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है, तो गेंदबाजों के लिए कोई खास मदद नहीं है।
वेदर रिपोर्ट- भारत में एक बार फिर से कुछ स्थानों पर बारिश जैसे आसार बन रहे हैं। जिसमें हम बैंगलुरू की बात करें तो वहां भी अबमैच के दिन शुक्रवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे। बारिश की संभावना की बात करें तो कुछ खास आसार नहीं दिख रहे हैं। 20 अक्टूबर को बैंगलुरू में होने वाले इस मैच के दौरान यहां पर 30 डिग्री सेल्शियस अधिकतम और 19 डिग्री सेल्शियस न्यूनतम तापमान होगा।
AUS vs PAK Match Predicted Playing
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस(कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जाम्पा
पाकिस्तान: अब्दुल्लाह शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, साउद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हारिस राउफ, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी
AUS vs PAK Match Dream 11 Prediction
ड्रीम 11 टीम- डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी
कप्तान- डेविड वॉर्नर, मिचेल स्टार्क
उपकप्तान- मोहम्मद रिजवान, स्टीवन स्मिथ
AUS vs PAK Match : दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश इंग्लिस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जाम्पा, सीन एबॉट
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमान, इमाम उल हक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, अब्दुल्ला शफीक, सलमान अली आगा, सऊद शकील, एम नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, हसन अली, वसीम जूनियर, उसामा मीर