ICC T20WC 2024: भारत की मेजबानी में होने जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का क्रेज इन दिनों फैंस पर पूरी तरह से छाया हुआ है। 5 अक्टूबर से इस मेगा इवेंट की शुरुआत होने जा रही है। अभी तो हर किसी की नजरें आगामी वनडे वर्ल्ड कप पर टिकी हुई हैं, लेकिन इसी बीच अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका की सह मेजबानी में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां आईसीसी ने 2024 में होने जा रहे इस टी20 वर्ल्ड कप के अमेरिका के वेन्यू पर अंतिम मुहर लगा दी है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अमेरिका के 3 वेन्यू किए घोषित
आईसीसी ने बुधवार को एक बड़ा फैसला करते हुए संयुक्त मेजबानी के लिए तैयार अमेरिका के 3 शहरों के स्टेडियम को टी20 विश्व कप के लिए वेन्यू के तौर पर घोषित किए हैं। जिसमें न्यूयॉर्क के साथ ही फ्लोरिडा और डलास शहर में स्थित स्टेडियम को निश्चित कर दिया है। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट ग्राउंड, फ्लोरिडा के ब्रोवार्ड काउंडी क्रिकेट स्टेडियम और डलास के ग्रैंड प्रेयरी क्रिकेट स्टेडियम में टी20 वर्ल्ड कप के मैच खेले जाएंगे।
ये भी पढ़े-ICC WC 2023:वर्ल्ड कप के लिए 10 में से 7 टीमें घोषित, देखे सभी टीमों का फुल स्क्वॉड
न्यूयॉर्क के साथ फ्लोरिडा और डलास में होंगे मैच
अमेरिका में पहली बार क्रिकेट के इतने बड़े टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है। आईसीसी ने अपने बयान में लिखा कि, “अमेरिका हमारे लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है और ये वेन्यू हमें दुनिया के सबसे बड़े खेल बाजार में उतरने का शानदार मौका देता हैं। इससे हमें क्रिकेट को और ज्यादा विस्तार देने में भी मदद मिलेगी। इससे यहां पर मौजूद क्रिकेट प्रशंसकों को भी काफी खुशी होगी और उन्हें सर्वश्रेष्ठ मैच देखने का भी मौका मिलेगा। हम डलास और फ्लोरिडा के मैदानों की क्षमता बढ़ायेंगे ताकि अधिक से अधिक फैंस मैचों का आनंद ले सकें।“
भारत-पाक महामुकाबला न्यूयॉर्क में होना तय
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान का मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में होना तय माना जा रहा है। ये अमेरिका का सबसे बड़ा स्टेडियम है, जहां 34 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है। ऐसे में भारत-पाक महामुकाबला यहीं पर होगा। इस वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें शिकरत करेंगी, जिन्हें 5-5 टीमों के चार ग्रुपों में बांटा जाएगा। इनमें से हर एक ग्रुप की टॉप-2 टीमें अगले राउंड यानी सुपर-8 में प्रवेश करेंगी, जहां 4-4 टीमों को 2 ग्रुप में विभाजित किया जाएगा।