ICC AWARDS 2022
ICC AWARDS 2022 (Source_ICC)

ICC AWARDS 2022: साल 2022 क्रिकेट के लिहाज से बहुत ही शानदार रहा है। ये साल बिते करीब-करीब एक महीना होने को है। पिछले साल की गूंज अब तक सुनाई पड़ रही है, जहां आईसीसी के अवार्ड में 2022 वर्ष की धूम देखने को मिल रही है।

इंटरनेशनल क्रिकेट गलियारों में पिछले साल के प्रदर्शन के आधार पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी के द्वारा अवार्ड की बारिश हो रही है। जिसमें एक से एक स्टार क्रिकेटर्स को उनके परफॉरमेंस को देखते हुए पुरस्कार दिए जा रहे हैं। आईसीसी पिछले कुछ दिनों से लगातार इसकी घोषणा कर रही है।

आईसीसी के इस अवार्ड्स सैरेमनी में मेंस और वूमेंस खिलाड़ियों पर अलग-अलग पुरस्कारों की घोषणा हो रही है। यहां पर क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बेस्ट खिलाड़ियों के नाम पुरस्कारों की बारिश हो रही है। जिसमें अब लगभग आईसीसी के अवार्ड्स की लिस्ट पूरी हो चुकी है।

साल 2022 के आईसीसी के अवार्ड की घोषणा, देखे पूरी लिस्ट

पिछले साल के अवार्ड्स में बेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर में तमाम कैटेगरी के साथ पुरस्कार दिए जा रहे हैं। जिसमें एसोसिएट क्रिकेट को भी शामिल किया गया है साथ ही बेस्ट अंपायर ऑफ द ईयर को भी चुन लिया गया है। तो चलिए आपको इस एक ही आर्टिकल में बताते हैं मेंस से लेकर वूमेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर के साथ ही बेस्ट अंपायर और मेंस की तीनों ही फॉर्मेट की टीम ऑफ द ईयर और वूमेंस की वनडे व टी20 टीम ऑफ द ईयर देखे एक साथ एक नजर में

मेंस क्रिकेट

आईसीसी मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर(सर गारफील्ड सोबर्ड अवार्ड)- बाबर आजम (पाकिस्तान)

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इस पूरे साल छाए रहे। उन्होंने तीनों ही फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन करते हुए आईसीसी मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर जिसे सर गारफील्ड सोबर्स अवार्ड के नाम से जाना जाता है, अपने नाम किया।

आईसीसी मेंस टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर- बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स के लिए साल 2022 बहुत ही यादगार रहा, उन्होंने इस पूरे साल ना केवल कप्तानी से प्रभाव छोड़ा बल्कि उन्होंने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी इसी शानदार परफॉरमेंस से आईसीसी मेंस टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर जीता।

आईसीसी मेंस वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर- बाबर आजम( पाकिस्तान)

पाक सुपरस्टार बाबर आजम ने वनडे क्रिकेट में लगातार दूसरा आईसीसी मेंस वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर का अवार्ड जीता। उनका बल्ला साल 2021 में जमकर बोला, वही फॉर्म उन्होंने इस साल भी बरकरार रखी और बेहतरीन प्रदर्शन कर फिर से नंबर वन वनडे प्लेयर बने।

आईसीसी मेंस टी20आई क्रिकेटर ऑफ द ईयर- सूर्यकुमार यादव (भारत)

साल 2022 एक तरह से भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के नाम ही रहा। उन्होंने इस साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में खूब धूम मचायी। उन्होंने इस पूरे साल 2 शतक और 9 फिफ्टी लगाई और  46 के करीब की औसत और 180 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 1100 से ज्यादा रन अपने नाम किए। उन्हें आईसीसी टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर मिला।

आईसीसी मेंस इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर- मार्को यानसेन (दक्षिण अफ्रीका)

आईसीसी स्पिरिट ऑफ द ईयर- आसिफ शेख (नेपाल)

आईसीसी मेंस एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर- गेरार्ड एरासमस (नामीबिया)

आईसीसी मेंस टेस्ट टीम ऑफ द ईयर

बेन स्टोक्स (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, क्रैग ब्रैथवेट, मार्नस लाबुशेन, बाबर आज़म, जॉनी बेयरस्टो, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), पैट कमिंस, कगिसो रबाडा, नाथन लियोन जेम्स एंडरसन

आईसीसी मेंस वनडे टीम ऑफ द ईयर

बाबर आजम (कप्तान), ट्रेविस हेड, शाई होप, श्रेयस अय्यर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), सिकंदर रजा, मेहदी हसन मिराज, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद सिराज, ट्रेंट बोल्ट, एडम जाम्पा

आईसीसी मेंस टी20 टीम ऑफ द ईयर

जोस बटलर (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ग्लेन फिलिप्स, सिकंदर रजा, हार्दिक पंड्या, सैम कुरैन, वानिन्दु हसारंगा, हैरिस राऊफ, जोश लिटिल

वूमंस क्रिकेट

आईसीसी वूमेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर(रेचल हेहो फ्लिंट ट्रॉफी)- नटाली सीवर (इंग्लैड)

आईसीसी वूमेंस वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर- घोषणा होना बाकी

आईसीसी वूमेंस टी20आई क्रिकेटर ऑफ द ईयर- ताहिला मैक्ग्राथ (ऑस्ट्रेलिया)

आईसीसी वूमेंस इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर- रेणुका सिंह (भारत)

आईसीसी वूमेंस एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर- ईशा ओज़ा (यूएई)

आईसीसी वूमेंस वनडे टीम ऑफ द ईयर

हरमनप्रीत कौर (कप्तान) एलिसा हीली (विकेटकीपर), स्मृति मंधाना, लौरा वोल्वार्ड्ट, नटाली सीवर, बेथ मूनी, अमेलिया कैर, सोफी एक्लेस्टोन, अयाबोंगा खाका, रेणुका सिंह, शबनम इस्माइल

आईसीसी वूमेंस टी20 टीम ऑफ द ईयर

सोफी डिवाइन (कप्तान), स्मृति मंधाना, बेथ मूनी, ऐश गार्डनर, ताहिला मैक्ग्राथ, निदा डार, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), सोफी एक्लेस्टोन, रेणुका सिंह

अंपायर

आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर- रिचर्ड इलिंगवर्थ(इंग्लैंड)

क्रिकेट के खेल में अंपायर का काफी महत्व होता है। जिसमें इस साल यानी 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड के 59 वर्षीय अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ की कमाल की अंपायरिंग देखने को मिली। इस इंग्लिश अंपायर ने इस साल सबसे अच्छे फैसले किए। जिस वजह से उन्हें आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर का पुरस्कार दिया गया। वो इंग्लैंड के लिए 9 टेस्ट और 25 वनडे मैच खेले हैं।