David Warner: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज को कौन करेगा रिप्लेस? खुद वॉर्नर ने किया हैरान, 2 साल से नहीं खेलें इस खिलाड़ी का लिया नाम

Team Ranking

David Warner:  ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सबसे बड़े और दिग्गज खिलाड़ियों में से एक डेविड वॉर्नर अब कुछ ही दिनों के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने जा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम इन दिनों पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेल रही है। ये टेस्ट सीरीज डेविड वॉर्नर के लिए फेयरवेल होने जा रही है, जिसकी घोषणा उन्होंने खुद ही काफी महीनों पहले से ही कर दी है। पाकिस्तान के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज के पहले ही मैच में वॉर्नर ने बड़ा शतक लगाया था और अपनी फॉर्म अभी भी उसी अंदाज में जारी रखी हुई है।

वॉर्नर को कौन करेगा रिप्लेस, खुद वॉर्नर ने लिया हैरान करने वाला नाम

ऑस्ट्रेलिया के लिए 37 वर्षीय डेविड वॉर्नर का संन्यास बहुत बड़ा झटका होने वाला है। करीब 15 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट में कंगारू टीम की सलामी बल्लेबाज की बागडौर संभाल रहे वॉर्नर के संन्यास के बाद उनकी टीम को उनके जैसे सलामी बल्लेबाज की जरूरत होगी, जिन्हें रिप्लेस कौन कर सकता है, ये सबसे बड़ा सवाल होगा। वॉर्नर ने टेस्ट फॉर्मेट के लिए अपने रिप्लेसमेंट का नाम खुद उन्हीं की जुबां से लिया है, जिन्होंने एक ऐसे खिलाड़ी का नाम लिया है, जो करीब 2 साल से इंटरनेशनल मैच नहीं खेल सका है।

David Warner
David Warner

ये भी पढ़े-IPL 2024 All Team Squad: मिनी ऑक्शन के खत्म होने के बाद सभी टीमें हैं तैयार, देखे सभी टीमों का स्क्वॉड

डेविड वॉर्नर ने लिया अपने रिप्लेस के रूप में मार्कस हैरिस का नाम

डेविड वॉर्नर से ईएसपीएन क्रिकइंफो पर बात की गई तो वॉर्नर से उनके संन्यास के बाद उनकी जगह पर एक सटीक विकल्प के बारे में पूछा तो उन्होंने मार्कस हैरिस का नाम लिया। वॉर्नर ने कहा कि, “यह मुश्किल है। यह स्पष्ट रूप से चयनकर्ताओं पर निर्भर है। अगर मेरी राय पूछी जाये तो मैं उस खिलाड़ी का नाम लूंगा जो काफी समय से इसका दावेदार है और काफी समय से टीम के साथ रहा है। मुझे लगता है कि हैरी (मार्कस हैरिस) वह प्लेयर है। वह काफी समय से टीम के साथ दौरे कर रहा है। उन्होंने कुछ दिन पहले शतक ( पाकिस्तान बनाम विक्टोरिया एकादश अभ्यास मैच) भी लगाया है।”

सेलेक्टर्स जताते हैं भरोसा, तो हैरिस करेंगे अच्छा

इसके बाद आगे डेविड वॉर्नर ने कहा कि, वह कुछ मौकों पर टीम में जगह बनाने से चूक गया लेकिन वह हमेशा इसके लिए दावेदारी पेश करता रहा है। अगर चयनकर्ता उन पर भरोसा दिखाते हैं तो मुझे यकीन है कि वह अपने अंदाज में ही खेलेगा।” आपको बता दें कि अब तक ऑस्ट्रेलिया के 31 वर्षीय बल्लेबाज मार्कस हैरिस को 14 टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला है। उन्हें साल 2018 में डेब्यू करने का मौका तो मिला। लेकिन वो जनवरी 2022 के बाद से अब तक नहीं खेल सके हैं। हैरिस ने अब तक 14 टेस्ट मैचों की 26 पारियों में 25.29 की औसत से केवल 605 रन ही बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान महज 3 फिफ्टी जड़ी है।

Exit mobile version