CPL 2023: टी20 लीग क्रिकेट की लोकप्रियता में आईपीएल के बाद कैरेबियन प्रीमियर लीग का भी एक बहुत बड़ा नाम है। वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले कैरेबियन प्रीमियर लीग का एक और सीजन सामने खड़ा है, जिसकी शुरुआत कुछ ही दिनों में होने जा रही है। कैरेबियाई इस टी20 लीग में पूरे विश्व क3केट के एक से एक दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नजर आते हैं, जिसमें अब इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में 6 बार ट्रॉफी को अपने हाथ में ले चुका एक दिग्गज खिलाड़ी भी जुड़ने जा रहा है।
अंबाती रायडू बनेंगे CPL में खेलने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर
वेस्टइंडीज की सरजमीं पर 16 अगस्त से शुरू होने वाले कैरेबियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में भारतीय क्रिकेट के एक पूर्व दिग्गज खिलाड़ी का नाम जुड़ने जा रहा है। इसी साल यानी 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स की चैंपियन टीम का हिस्सा रहे अंबाती रायडू सीपीएल 2023 में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। वो इस लीग में खेलते हैं, तो भारत के यहां खेलने वाले दूसरे क्रिकेटर बन जाएंगे। इससे पहले सीपीएल में प्रवीण तांबे खेल चुके हैं।
16 अगस्त से शुरू हो रही CPL 2023 में सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रिअट्स का होंगे हिस्सा
अंबाती रायडू ने आईपीएल 2023 के खत्म होते ही सभी तरह की क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। इसके बाद रायडू बाहर के देशों की लीग का हिस्सा बनना चाहते हैं। जिसमें वो हाल ही में खत्म हुए अमेरिकन लीग मेजर लीग क्रिकेट का हिस्सा बनने को तैयार थे, लेकिन अपने निजी कारणों के चलते वो इस लीग में नहीं खेल पाए। लेकिन अब हैदराबाद का ये दिग्गज बल्लेबाज कैरेबियन प्रीमियर लीग की टीम सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रिअट्स की टीम में खेलने को तैयार हैं।
बीसीसीआई का नया नियम आ रहा है आड़े, नियम नहीं हुआ है अभी तक लागू
अंबाती रायडू के सामने अगर बीसीसीआई का एक नया नियम आड़े नहीं आता है, तो उनका इस बार खेलना तय है। पिछले ही महीनें बीसीसीआई ने एक नया नियम बनाया है, जिसके तहत रिटायर्ड खिलाड़ी अपने संन्यास के एक साल बाद कूलिंग पीरियर के खत्म होने पर ही विदेशी लीग का हिस्सा बन सकता है। लेकिन फिलहाल इस नियम को लागू नहीं किया गया है, ऐसे में बीसीसीआई की तरफ से कोई अड़चन पैदा नहीं होती है, तो वो प्रवीण तांबे के बाद CPL में खेलने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे।
भारत के इस पूर्व क्रिकेटर खुद ने ही इस लीग की टीम सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रिअट्स के साथ जुड़ने की बात कही है। जिसमें खेलने को लेकर उन्होंने उत्साह भी जताया है। रायडू ने कहा कि, “मैं सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिअट्स में शामिल होने के लिए काफी उत्साहित हूं। मैं आगामी सीपीएल 2023 में टीम के लिए सकारात्मक योगदान देने का इंतजार कर रहा हूं।“