Australia Team News: वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम को बड़ा झटका, साउथ अफ्रीका सीरीज से ये दिग्गज खिलाड़ी बाहर

Australia Team

Australia Team News: भारत (India) में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI WC  2023) के लिए इन दिनों सभी टीमों की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। इस मेगा इवेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने जा रही है। जिसमें हिस्सा लेने जा रही सभी 10 टीमें इन दिनों या आने वाले कुछ ही दिनों में किसी ने किसी सीरीज या टूर्नामेंट में व्यस्त रहने वाली हैं। इनमें से ही 2 सबसे बेहतरीन टीमों में शुमार ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका (Australia tour of South Africa) के बीच भी 30 अगस्त से 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है।

ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, ग्लेन मैक्सवेल हुए चोटिल

5 बार की विश्व चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया टीम इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है, जहां उनका सामने मेजबान दक्षिण अफ्रीका से होने जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 30 अगस्त से 3 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है, इसके ठीक पहले कंगारू टीम को बड़ा झटका लगा है। जहां इस टी20 सीरीज से दिग्गज खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell)  चोट के चलते बाहर हो गए हैं। विश्व कप से पहले ग्लेन मैक्सवेल जैसे स्टार खिलाड़ी की चोट ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को टेंशन में डाल दिया है।

Glenn Maxwell

ये भी पढ़े- Asia Cup 203 IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर पाक कप्तान बाबर आजम ने कह डाली ये हैरान करने वाली बात

ग्लेन मैक्सवेल को कलाई में लगी चोट, दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर

वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक ग्लेन मैक्सवेल का वर्ल्ड कप से पहले चोटिल होना एक भारी झटका है। ग्लेन मैक्सवेल को लेकर खुद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को पुष्टी की है, कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 30 अगस्त को डरबन में होने वाले पहले टी20 मैच के लिए अभ्यास के दौरान उन्हें बांयी कलाई में एक माइनर इंजरी है और इसी के चलते उन्हें इस टी20 सीरीज से दूर किया गया है। मैक्सवेल की चोट को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ सेलेक्टर टोनी डोडेमेट ने कहा कि, “मैक्सवेल को लेकर हम कोई रिस्क नहीं लेना चाहते। हम उन्हें लगातार मॉनिटर करेंगे। हम उन्हें भारत में होने वाली वनडे सीरीज में खेलते देखना चाहते हैं, उसके बाद वर्ल्ड कप भी वहां खेला जाएगा।”

ये भी पढ़े- Asia Cup 2023: भारत के लिए कौन हो सकता है चौथे नंबर पर सबसे परफेक्ट बल्लेबाज, एबी डिविलियर्स ने इस खिलाड़ी को बताया सबसे भरोसेमंद

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान लेंगे पेटरनिटी लीव

आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 12 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया को 5 मैचों की वनडे सीरीज में उतरना है। जिसमें पहले से ही माना जा रहा है कि ग्लेन मैक्सवेल पेटरनिटी लीव के तहत उस सीरीज में शायद ही खेलेंगे। क्योंकि उस दौरान वो पिता बन सकते हैं, ऐसे में वो अपने पहले बच्चे के जन्म लेने के दौरान वहां पर मौजूद रहने वाले हैं।

Read full article
Advertisement
PreviousNext Story