Asia Cup 203 IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर पाक कप्तान बाबर आजम ने कह डाली ये हैरान करने वाली बात

Asia Cup 203 IND vs PAK

Asia Cup 203 IND vs PAK: एशिया कप के 16वें संस्करण की शुरुआत होने में अब कुछ ही दिनों का वक्त शेष रह गया है। इस एशियाई इवेंट का आगाज 30 अगस्त से होने जा रहा है। एशिया कप के इस टूर्नामेंट में फैंस को ओपनिंग मैच से भी ज्यादा 2 सितंबर का इंतजार है, जिस दिन विश्व क्रिकेट की दो सबसे चिर-विरोधी टीमें भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होने जा रहा है। श्रीलंका के कैंडी में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का ना केवल दोनों देशों के क्रिकेट फैंस बल्कि पूरे विश्व क्रिकेट के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

बाबर आजम ने भारत-पाक मुकाबले को लेकर दी अपनी प्रतिक्रिया

इंडो-पाक की इस राइवलरी को लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातार एक के बाद एक बयानबाजी देखने को मिल रही है। जिसमें क्रिकेट एक्सपर्ट से लेकर दोनों देशों के पूर्व क्रिकेटर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रिया साझा कर रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने भी इस मुकाबले को लेकर अपनी बात रखी। पाकिस्तान के इस स्टार बल्लेबाज और कप्तान बाबर आजम ने भारत और पाकिस्तान के इस मैच को सबसे बड़ा प्रतिस्पर्धी मुकाबला करार दिया। उन्होंने ये भी बताया कि ये दोनों क्रिकेट टीमें हमेशा से ही प्रतिद्वंद्विता रही हैं।

Asia Cup 203 IND vs PAK

ये भी पढ़े-Asia Cup 2023: भारत के लिए कौन हो सकता है चौथे नंबर पर सबसे परफेक्ट बल्लेबाज, एबी डिविलियर्स ने इस खिलाड़ी को बताया सबसे भरोसेमंद

बाबर ने कहा इंडिया-पाकिस्तान हमेशा रहे हैं प्रतिद्वंद्वी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत की, जिसमें उन्होंने इंडो-पाक मुकाबले को लेकर कहा कि, “भारत-पाकिस्तान मैच हमेशा प्रतिद्वंद्विता रहा है। पूरी दुनिया मैच का अनुभव करती है और इसका लुत्फ उठाती है। हम भी इसका भरपूर आनंद लेते हैं। मुझे लगता है कि क्रिकेट का स्तर बहुत अच्छा और प्रतिस्पर्धी है। भारत-पाकिस्तान मैच को मिस करते हैं और दोनों टीमें हमेशा अपना 100 प्रतिशत देती हैं।”

एशिया कप में भारी रहा है भारत का पलड़ा

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की जंग काफी पुरानी है, दोनों ही टीमों के बीच एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में अब तक जो मुकाबले हुए हैं, वहां भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है। अब तक दोनों ही चिर प्रतिदंद्वी टीमें आपस में 13 बार आमना-सामना कर चुकी है, जिसमें भारत ने 7 मैच अपने नाम किए हैं, तो वहीं 5 मैच पाकिस्तान जीतने में कामयाब रही है। एक मैच बिना नतीजे का रहा है।

Read full article
Advertisement
PreviousNext Story