Ashes Series 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (England vs Australia) के बीच खेली गई 5 मैचों की एशेज सीरीज (Ashes Series) 2-2 की बराबरी के साथ खत्म हो गई है। इंग्लैंड (England Team) की सरजमीं पर खेली गई इस प्रतिष्ठित टेस्ट सीरीज में दोनों ही टीमों के बीच बहुत ही जबरदस्त रोमांच देखने को मिला, जहां सोमवार को पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने जबरदस्त वापसी करते हुए जीत की तरफ बढ़ रही कंगारू टीम को रोचक मुकाबले में 49 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में 0-2 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए इस सीरीज को बराबरी पर खत्म किया।
एशेज सीरीज के 5वें मैच में इंग्लैंड की 49 रनों से रोमांचक जीत
द ओवल में खेले गए इस टेस्ट मैच में रोमांच अपने पूरे चरम पर रहा। मैच की चारों ही पारियों में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। चौथे दिन के खेल के खत्म होने तक बिना कोई विकेट गिरे 135 रन से आगे खेलने उतरी इस मैच के अंतिम दिन ऑस्ट्रेलिया (Australia Team) की टीम 384 रन के लक्ष्य के सामने 334 रन के स्कोर पर ढेर हो गई और मैच को 49 रनों से गंवा दिया। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने जीत की तरफ अग्रसर ऑस्ट्रेलिया को जीत से मरहूम कर दिया।
इंग्लैंड को मिला था 384 रन का लक्ष्य, वार्नर-ख्वाजा ने दी मजबूत शुरुआत
इस मैच में इंग्लैंड ने मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया को चौथे दिन जीत के लिए 384 रन का लक्ष्य दिया। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और डेविड वार्नर ने जबरदस्त शुरुआत दिलायी। जहां इन दोनों ही बल्लेबाजों ने चौथे दिन के खेल के खत्म होने तक 135 रन जोड़ डाले। ऑस्ट्रेलिया को अंतिम दिन केवल 249 रनों की जरूरत थी और उनके सभी विकेट बचे हुए थे। अंतिम दिन की शुरुआत में ही इंग्लैंड को ब्रेक थ्रू मिल गई जब क्रिस वोक्स ने डेविड वार्नर को 60 रन के निजी स्कोर पर चलता किया। 140 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद 141 रन पर वोक्स ने क्रीज पर अपना पैर जमा चुके उस्मान ख्वाजा को भी निपटा दिया। जिन्होंने 72 रन बनाए। दोनों जमे सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद मार्नस लाबुशेन भी कुछ खास नहीं कर सके और वो 169 रन के योग पर मार्क वुड का शिकार बने।
18 रन के अंदर 4 विकेट लेकर इंग्लैंड ने की वापसी, ऑस्ट्रेलिया को किया 334 रन पर ढेर
इसके बाद स्टीवन स्मिथ और ट्रेविस हेड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीत की तरफ बढ़ाते रहे और चौथे विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी कर बहुत अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलिया को जब 120 रनों की जरूरत थी, तो 7 विकेट हाथ में थे, ऐसे में उनके लिए जीत मुश्किल नहीं थी, लेकिन इसके बाद ऐसा पासा पटला कि मैच कंगारू टीम के हाथ में नहीं आ सका। टीम के 264 रन के स्कोर पर हेड 43 रन बनाकर मोइन अली का शिकार बने। देखते ही देखते अगली 18 गेंद में 11 रन के अंदर 4 विकेट खो दिए। जिसमें स्टीवन स्मिथ( 54 रन) का विकेट भी शामिल था। 275 रन पर 7 विकेट गिरने के बाद कुछ छोटी-छोटी पारियां जरूर देखने को मिली, लेकिन क्रिस ब्रॉड ने आखिरी 2 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को 334 रन पर सिमट दिया और मैच को 49 रनों से जीत लिया। इंग्लिश टीम के लिए 4 विकेट झटके, वहीं मोइन अली के खाते में 3 सफलता गई।
इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच 2-2 पर खत्म हुई सीरीज
टेस्ट क्रिकेट में मौजूदा दौर की 2 सबसे बेहतरीन टीमों के बीच ये एक बहुत ही यादगार सीरीज साबित हुई। जहां ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक अंदाज में पहले दोनों ही टेस्ट मैच को अपने नाम किया, इसके बाद बेन स्टोक्स एंड कंपनी ने शानदार वापसी करते हुए तीसरे टेस्ट मैच को अपने नाम किया। तो वहीं चौथा टेस्ट मैच भी रोचक मोड़ पर था, लेकिन बारिश ने मैच में परिणाम नहीं लाने दिया। इसके बाद इंग्लैंड ने अंतिम टेस्ट मैच में सीरीज को बराबर करवा दिया।