ASHES SERIES 2023: ‘बैजबॉल’ स्टाइल इंग्लिश टीम को पड़ गया भारी, पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की रोमांचक जीत

ASHES SERIES 2023

ASHES SERIES 2023: टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट में शैली बदलने का दावा ठोक रहे इंग्लैंड क्रिकेट टीम को एशेज सीरीज 2023 के पहले ही मैच में अपना ये अंदाज भारी पड़ गया। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लिश सरजमीं पर खेली जा रही एशेज सीरीज 2023 के पहले ही टेस्ट मैच में जबरदस्त रोमांच के बीच मेहमान ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 2 विकेट से धूल चटा दी। जिसके साथ ही कंगारू टीम ने  सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

एशेज सीरीज 2023 के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 2 विकेट से रोमांचक जीत

इंग्लैंड क्रिकेट टीम पिछले कुछ समय से अपने बदले अंदाज से हर किसी को प्रभावित कर रहा है। जहां उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को वनडे फॉर्मेट की स्टाइल में खेलने का नया तरीका खोज निकाला है, इस स्टाइल को बैजबॉल क्रिकेट का नाम दिया गया, जो उन्हें काफी फायदा पहुंचा रहा था, लेकिन उनकी यहीं शैली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारी पड़ी और इंग्लिश टीम को सीरीज में पीछे कर दिया है।

ASHES SERIES 2023
ASHES SERIES 2023

ये भी पढ़े- WTC 2023:आर अश्विन का फाइनल मैच के बाद इस काम को ना करने पर छलका दर्द, करियर को अलविदा कहने के बाद भी इस बात का हमेशा रहेगा अफसोस…

इंग्लैंड के बेजबॉल क्रिकेट का कंगारू टीम ने तोड़ा गुरूर

बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए इस पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम को आखिरी दिन जीत के लिए 174 रनों की जरूरत थी, और 7 विकेट हाथ में थे। अंतिम दिन कंगारू बल्लेबाज एक के बाद एक चलते बने और स्कोर 227 रन तक 8 विकेट हो गया। यहां से किसी ने नहीं सोचा था कि ऑस्ट्रेलिया की टीम विनिंग लाइन टच कर लेगी, लेकिन कप्तान पैट कमिंस और नाथन लियोन ने वर्ल्ड क्रिकेट को हैरान करते हुए 9वें विकेट के लिए 54 रन जोड़कर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिला दी। इसके साथ ही इंग्लैंड टीम का बेजबॉल शैली का गुरूर ही टूट गया।

ऐसा रहा अंतिम दिन का रोमांचक सफर

इस पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड ने जीत के लिए 281 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में कंगारू टीम ने चौथे दिन की समाप्ति तक 3 विकेट पर 107 रन बना चुका था। इसके बाद 5वें दिन का पहला सेशन तो बारिश की वजह से धूल गया जिसके बाद कंगारू टीम खेलने उतरी तो स्कॉट बोलैंड को ब्रॉड ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद ट्रेविस हेड और उस्मान ख्वाजा के बीच बढ़िया साझेदारी हुई, तो उसके बाद कैमरन ग्रीन और ख्वाजा ने मिलकर 200 के करीब पहुंचा दिया। इसके बाद ग्रीन, ख्वाजा और एलेक्स कैरी के आउट होने से ऑस्ट्रेलिया 227 रन पर 8 विकेट खो चुका था।

यहां से किसी ने कल्पना नहीं की थी कि ऑस्ट्रेलिया की टीम इस स्कोर को पार कर लेगी। अंतिम एक घंटे में बचे 15 ओवर में 51 रनों की जरूरत थी, इसके बाद कप्तान पैट कमिंस और नाथन लियोन ने जबरदस्त खेल दिखाया, जहां कमिंस ने 72 गेंद में नाबाद 44 रन और लियोन के 28 गेंद 16 रनों की मदद से अपनी टीम को शानदार जीत दिला दी।

Exit mobile version