![Ajit Agarkar Ajit Agarkar](https://sportsdanka.com/wp-content/plugins/phastpress/phast.php/c2VydmljZT1pbWFnZXMmc3JjPWh0dHBzJTNBJTJGJTJGc3BvcnRzZGFua2EuY29tJTJGd3AtY29udGVudCUyRnVwbG9hZHMlMkYyMDIzJTJGMDclMkZBaml0LUFnYXJrYXItNjQweDM2MC5qcGcmY2FjaGVNYXJrZXI9MTczMzg3OTYzMC0yNzcwOCZ0b2tlbj1iZTg0MTUwY2FjMjM1ODdj.q.jpg)
Ajit Agarkar: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पिछले कईं महीनों से मुख्य चयनकर्ता का पद खाली पड़ा था, जिसे मंगलवार को बीसीसीआई ने पूरा कर लिया है। बीसीसीआई की क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी ने पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी अजीत आगरकर को मुख्य चयनकर्ता के तौर पर चुन लिया है। मुंबई का ये पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी टीम इंडिया में चीफ सेलेक्टर के रूप में चेतन शर्मा की जगह लेगा, जो फरवरी में ही अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं। चेतन शर्मा कथित स्टिंग ऑपरेशन में खुलासा होने के बाद से उन्होंने ये पद छोड़ दिया था।
चीफ सेलेक्टर बनने के बाद अजीत आकरकर के सामने हैं चुनौतियां
भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में प्रतिनिधित्व कर चुके अजीत आगरकर अब अपने सफर की शुरुआत वेस्टइंडीज के दौरे के लिए टी20 टीम का चयन कर करेंगे। जिनके कार्यकाल को लेकर अवधि तय नहीं की गई है। ऐसे में वो कब तक इस पद पर रहेंगे, ये कहा नहीं जा सकता है। अजीत आगरकर भले ही टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर जैसे बड़े पद पर आसीन हो चुके हैं, लेकिन उनके लिए इस नई पारी की राह आसान नहीं होने वाली है। उन्हें अपने इस राह में कईं चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। तो चलिए आपको बताते हैं आखिर आगरकर के सामने किस तरह के चैलेंज हो सकते हैं।
![Ajit Agarkar](https://sportsdanka.com/wp-content/plugins/phastpress/phast.php/c2VydmljZT1pbWFnZXMmc3JjPWh0dHBzJTNBJTJGJTJGc3BvcnRzZGFua2EuY29tJTJGd3AtY29udGVudCUyRnVwbG9hZHMlMkYyMDIzJTJGMDclMkYyMDIzMDcwNDIzMUwtMTAyNHg1NzYuanBnJmNhY2hlTWFya2VyPTE3MzM4Nzk2MzAtNDY4MzImdG9rZW49ODFhNDhlNDFiM2JiODQwOQ.q.jpg)
ये भी पढ़े- Team India: भारतीय टीम में फिर से होने वाली है शिखर धवन की वापसी, इस बड़े इवेंट में कप्तान बनना है तय!
आईसीसी वनडे वर्ल्ड 2023 में टीम का चयन
टीम इंडिया को अब कुछ ही महीनों बाद अपने ही वतन में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में खेलना है। इसके लिए टीम इंडिया सबसे बड़ी दावेदार मानी जा रही है। भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व कप से पहले ऐसा ही कुछ तैयार करना होगा कि वो 10 साल के बाद आईसीसी खिताब जीतने का दम दिखा सके। चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर के सामने लगभग आधी टीम का चयन तो बहुत ही आसान होने वाला है, जिसमें लगभग 9-10 खिलाड़ियों का नाम तय है, लेकिन इसके बाद अगले बचे खिलाड़ियों को टीम के संतुलन के हिसाब से बहुत ही प्लानिंग के तहत चुनना होगा, जो उनके लिए आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि मौजूदा स्थिति में टीम इंडिया में एक स्थान के लिए ही 2 खिलाड़ी दावा ठोकते हैं। अब इस चुनौती से कैसे पार पाते हैं ये देखना दिलचस्प होने वाला है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए तैयार करना चैंपियन टीम
भारतीय क्रिकेट टीम पिछले 4 साल से टेस्ट क्रिकेट में लगातार अच्छा खेलकर टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो रही है, लेकिन टीम को लगातार 2 फाइनल मैच में निराश होना पड़ा है। आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप जीतने के लिए इस बार टीम इंडिया को कुछ अलग करना होगा। इस बार सबसे बड़ी चुनौती तो खुद चीफ सेलेक्टर पर होगी कि वो 2023 से 2025 की साईकिल में टीम को कैसे तैयार करें कि वो खिताब जीत सके। अजीत आगरकर के लिए ये एक बहुत बड़ी अग्निपरीक्षा होने वाली है। अब ये देखना होगा कि वो 2 साल में कैसी टीम तैयार कर टीम को चैंपियन बनने लायक बना सके।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले सीनियर्स को करना हैंडल
भारतीय क्रिकेट मैनेजमेंट और बीसीसीआई ने खासकर टी20 फॉर्मेट में नए युवा खिलाड़ियों के साथ आगे बढ़ने का फैसला कर लिया है। पिछले कुछ समय से लगातार हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टी20 टीम खेल रही है। ऐसे में बीसीसीआई के इरादें साफ दिख रहे हैं कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक युवा टीम चाहते हैं। ऐसे में टीम के सीनियर्स रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियां का क्या होगा। वैसे तो हाल के कुछ समय में इन्हें मौका नहीं मिला है, लेकिन वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में इन सीनियर्स खिलाड़ियों को कैसे समझाया जाएगा। ये बड़ी चुनौती होने वाली