AFG tour of India
IND VS AFG

AFG tour of India: क्रिकेट गलियारों में पिछले करीब 2 महीनों से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का रोमांच फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस मेगा इवेंट का फाइनल मैच हाल ही में होने के बाद अब सभी टीमें इंटरनेशनल क्रिकेट के अपने शेड्यूल में व्यस्त होने लगी हैं। जहां मेजबान और वर्ल्ड कप की रनरअप रही टीम इंडिया का भी आगे का शेड्यूल सामने आता जा रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम अगले साल की शुरुआत में अपने घर में अफगानिस्तान टीम की मेजबानी करने जा रही है।

नए साल जनवरी में टीम इंडिया करेगी अफगानिस्तान की मेजबानी

भारतीय टीम गुरुवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत कर रही है, इसके बाद टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाएगी, जहां तीनों ही फॉर्मेट की सीरीज में हिस्सा लेगी। दक्षिण अफ्रीका का दौरा खत्म करने के तुरंत बाद ही घर में अफगानिस्तान की मेजबानी करते हुए उनके खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली इस सीरीज का शेड्यूल बीसीसीआई ने जारी कर दिया है।

AFG tour of India
IND VS AFG

ये भी पढ़े-        IND vs AUS Final: टीम इंडिया की खिताबी जंग में हार की 5 वजह         

11 जनवरी 2024 से शुरू होगी 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज

भारत और अफगानिस्तान की टीम के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का आगाज 11 जनवरी 2024 से होगा जो 17 जनवरी तक खेली जाएगी। जिसमें दोनों ही टीमों के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मैच 11 जनवरी को मोहाली में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों ही टीमों दूसरा मैच 14 जनवरी को इंदौर में खेलेगी। तो वहीं सीरीज का तीसरा और अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच 17 जनवरी को बैंगलुरू में खेला जाएगा। इस तरह से ये 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।

अफगानिस्तान अब देने लगी है बड़ी टीमों को टक्कर

अफगानिस्तान की टीम की बात करें तो ये टीम अब बड़ी टीमों को टक्कर देने और उन्हें मात देने का जज्बा दिखाने लगी है। हाल ही में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में अफगान टीम ने इंग्लैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका और नीदरलैंड को हराकर सेमीफाइनल के लिए बाकी टीमों को अच्छी खासी टक्कर दी थी। जिसमें उन्होंने पॉइंट टेबल में इंग्लैंड, श्रीलंका जैसी टीमों से भी ऊपर का स्थान हासिल किया। ऐसे में भारत के खिलाफ होने वाली इस टी20 सीरीज में अफगानिस्तान से अच्छे मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है।

देखे टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल

मैचतारीखवेन्यू
पहला टी20आई11 जनवरीमोहाली
दूसरा टी20आई14 जनवरीइंदौर
तीसरा टी20आई17 जनवरीबैंगलुरू