ACC Emerging Asia Cup 2023: भारतीय क्रिकेट फैंस का जबरदस्त एंटरटेनमेंट होने वाला है, जहां श्रीलंका की सरजमीं पर खेले जा रहे इमर्जिंग एशिया कप में लीग राउंड के बाद एक बार फिर से भारत की सबसे बड़ी चिर-विरोधी टीम पाकिस्तान से टक्कर होने वाली है। शुक्रवार को भारत-ए ने दूसरे सेमीफाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश-ए को 51 रनों से हराने के साथ ही इस इमर्जिंग एशिया कप 2023 के फाइनल में जगह बना ली है, जहां रविवार 23 जुलाई को पाकिस्तान-ए से खिताबी भिड़ंत होने वाली है।
इमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में होगी भारत-ए बनाम पाकिस्तान-ए की टक्कर
साल 2023 क्रिकेट जगत की दो सबसे बड़ी चिर-प्रतिदंद्वी टीमें भारत और पाकिस्तान के को भरपूर रोमांच देखने को मिल रहा है। जिसमें सीनियर वर्ग से लेकर दोनों ही देशों की ए टीम के बीच भी टक्कर हो रही है। अभी सीनियर वर्ग में एशिया कप और वर्ल्ड कप में तो भारत और पाकिस्तान के मैच का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उससे पहले भारत-ए और पाकिस्तान-ए के बीच खिताबी टक्कर भी फैंस को रोमांच से भरने वाली है। दोनों ही टीमें सुपर संडे को इस सुपरहिट मुकाबले में उतरने को तैयार हैं।
दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश-ए को भारत-ए ने 51 रन से हराया
श्रीलंका में खेली जा रही एसीसी इमर्जिंग एशिया कप की जंग में शुक्रवार को यश ढुल्ल की कप्तानी में भारत-ए का दूसरे सेमीफाइनल मैच में बांग्लादेश-ए से टक्कर हुई। इस मैच में एक बार फिर से मैन इन ब्ल्यू ने कमाल का प्रदर्शन किया। बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही और 211 रन ही बना सके, लेकिन गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश-ए को केवल 160 रन के स्कोर पर ही ढेर करते हुए 51 रनों की बेहतरीन जीत हासिल की।
ये भी पढ़े- Asia Cup Schedule 2023: एशियाई टीमों की जंग के लिए शेड्यूल हुआ जारी, देखे कब और कहां खेले जाएंगे मैच
भारत-ए की टीम बना सकी केवल 211 रन का स्कोर
इस मैच में जबरदस्त फॉर्म में चल रही भारत-ए को बांग्लादेश-ए के कप्तान सैफ हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने को कहा। भारत-ए की शुरुआत तो अच्छी रही और 1 विकेट पर 75 रन बना डाले थे, लेकिन इसके बाद भारत-ए खेलने उतरी लेकिन इस बार पारी लड़खड़ा गई। टीम इंडिया ने 91 रन तक आते-आते 4 विकेट खो दिए। कप्तान यश ढुल्ल एक छोर पर जमे थे, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से साथ नहीं मिल रहा था। यश ढुल्ल ने कुछ छोटी-छोटी साझेदारियां की और भारत ए की टीम 49.1 ओवर में 211 रन पर सिमट गई। कप्तान यश ने 66 रनों की योगदान दिया।
निशांत सिंधू की फिरकी में फंसे बांग्लादेशी, 160 रन पर हुए ढेर
इसके बाद बांग्लादेश-ए की टीम 212 रन के जवाब में खेलने उतरी, जिनकी शुरुआत बहुत ही जबरदस्त रही। बांग्लादेशी ओपनर मोहम्मद नईम और तनजीब हसन ने 70 रनों की ठोक शुरुआत दी। पहला विकेट गिरने के बाद भी एक समय बांग्लादेश ने 2 विकेट पर 100 रन बना डाले थे और आसानी से जीत की तरफ बढ़ रहा था। लेकिन इसके बाद भारत-ए की स्पिन जोड़ी ने कमाल दिखाया, जिसमें निशांत सिंधू और मानव सुथार ने बांग्लादेश-ए की पारी को झकझोर दिया और पूरी टीम को 34.2 ओवर में केवल 160 रन पर ही ढेर कर दिया। निशांत सिंधू ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए 20 रन देकर 5 विकेट झटके और वहीं मानव सुथार को 3 सफलताएं मिली। बांग्लादेश के लिए ओपनिंग जोड़ी में मोहम्मद नईम ने 38 और तनजीब हसन ने 51 रन बनाए। इस जीत के साथ ही भारत-ए फाइनल में पहुंच गई है, जहां कोलंबो में पाकिस्तान-ए से सामना होगा।