TEAM INDIA: इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे छोटा फॉर्मेट टी20 क्रिकेट के दो बेताज बादशाह, 260 से ज्यादा मैचों का अनुभव, 8 हजार के करीब बना चुके हैं रन, दोनों के नाम 5 शतक और 66 अर्धशतक, टीम इंडिया के लिए पिछले करीब 15 साल से दे रहे हैं मैच विनिंग परफॉरमेंस, ओवरऑल टी20 करियर में 21 हजार से ज्यादा रन… लेकिन लगता है कि ऐसे बेजोड़ रिकॉर्ड के महारथी इन दो खिलाड़ियों से अब बीसीसीआई का मन भर चुका है, तभी तो बोर्ड ने इन दो टी20 क्रिकेट के शहंशाह से पीछा छुड़ाने का मन बना लिया है।
बीसीसीआई का भर चुका है रोहित-विराट से मन!
वैसे तो लगता है कि हमें इन दो टीम इंडिया के इन दो खिलाड़ियों का नाम आपको बताने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इस भारी भरकम रिकॉर्ड को देखकर ही आपको अंदाजा लग गया होगा कि हम किन दो दिग्गजों की बात कर रहे हैं। जी हां… एक हैं हिटमैन रोहित शर्मा तो दूसरा किंग कोहली। इन दो खिलाड़ियों को अब बीसीसीआई अपने फ्यूचर प्लान से अलग करने के बारे में विचार कर रही है।
भारतीय क्रिकेट टीम को पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 विश्व कप में एक बार फिर से निराश होना पड़ा था। जहां रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया फिर से खिताब से वंचित रह गया। उसके बाद से बीसीसीआई कुछ अलग ही मूड़ में दिख रहा है, जो 2024 में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले एक ऐसी टीम तैयार करने की दिशा में कदम बढ़ा रही है, जो युवाओं से लेस हो।
बीसीसीआई की योजना से रोहित शर्मा और विराट कोहली बाहर!
इसके बाद ही बीसीसीआई ने इस ओर बदलाव की तरफ अपने कदम बढ़ा दिए जिसमें अब वो रोहित शर्मा और विराट कोहली की टीम से छुट्टी चाहता है और एक ऐसी टीम तैयार करने के बारे में सोच रही है, जिसमें टी20 क्रिकेट खेलने का जोश और जुनून नजर आए। इसके लिए अब इन दो सबसे बड़े दिग्गजों को टी20 इंटरनेशन क्रिकेट से दूर किया जा सकता है।
क्या हो चुका है रोहित-विराट का टी20 इंटरनेशनल का गेम ओवर
श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में खेली गई टी20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ने ही अनुपलब्धता जतायी थी, इसके बाद हार्दिक पंड्या को कप्तानी दी गई जिसने शानदार सीरीज जीत हासिल की। वैसे भारत के रेगुलर कैप्टन और फॉरमर कैप्टन दोनों ही आगे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना जारी रखना तो चाहते हैं, लेकिन अब लगता है कि अनका टी20 इंटरनेशनल करियर में गेम ओवर हो चुका है।
अब भारतीय टीम की आने वाली टी20 सीरीज में इन दोनों ही स्टार क्रिकेटरों को चुने जाने की संभावना लगभग ना के बराबर लग रही है, क्योंकि खुद बीसीसीआई ने इस ओर संकेत दिया है कि अब वो रोहित-विराट से आगे बढ़ना और सोचना चाहते हैं।
चयन समिति जल्द कर सकती है दोनों दिग्गजों के टी20 भविष्य को लेकर बात
चेतन शर्मा की अगुवायी में नई सेलेक्शन कमेटी गठित हो चुकी है। इस सेलेक्शन कमेटी को बीसीसीआई से संकेत मिले हैं कि वो किसी तरह से अब नई युवा टीम बनाने के बारे में सोचे। ऐसे में लगता है कि चेतन शर्मा एंड कंपनी भी इन भारत की रिढ़ मानी जाने वाली इस सुपरहिट जोड़ी से उनके टी20 भविष्य को लेकर बात कर सकती है।
बीसीसीआई के सूत्रों की मानें तो नई चयन समिति जल्द ही रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों को बुलाएगी और एक टेबल पर बैठकर दोनों से आगामी भविष्य के लिए बात करेगी। जिन्हें कहा जा सकता है कि वो अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को खेलने के बारे में विचार करें और अपने आप को वनडे और टेस्ट फॉर्मेट के लिए फिट रखे।
हार्दिक पंड्या की कप्तानी में तैयार करना चाहता है युवा ब्रिगेड
इसकी संभावना इसलिए भी प्रबल हो गई है कि पिछले काफी समय से दबी आवाज में सही लेकिन हार्दिक पंड्या को इस फॉर्मेट में रेगुलर कैप्टेन्सी देने की बात उठ रही है। बोर्ड का मैनेजमेंट चाहता है कि 2024 में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खेले, जिन्होंने अपनी कप्तानी से आईपीएल में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाया था, साथ ही भारत के लिए भी अब तक शानदार नेतृत्व क्षमता का नमूना पेश किया है।
ऐसे में 34 साल के होने जा रहे विराट कोहली और 36 साल के होने जा रहे रोहित शर्मा अब युवा खिलाड़ियों के इस फॉर्मेट के लिए जगह छोड़ दें और युवा खिलाड़ियों को मौका दें। क्योंकि बीसीसीआई पूरी तरह से एक युवा ब्रिगेड तैयार करना चाहती है, जिसे अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए तैयार होने का पूरा समय मिले और भारतीय टीम के जो 15 साल से टी20 विश्व कप ना जीतने का सूखा चल रहा है उसे खत्म किया जा सके।