वनडे विश्व कप 2025 के लिए बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम | निगार सुल्ताना करेंगी नेतृत्व

ICC Women’s ODI World Cup 2025

ICC Women’s ODI World Cup 2025 के लिए बांग्लादेश ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। यह वर्ल्ड कप अगले महीने भारत में आयोजित होने जा रहा है।

टीम की कमान विकेटकीपर-बल्लेबाज निगार सुल्ताना जोटी को सौंपी गई है, जो बांग्लादेश की उन चुनिंदा महिला क्रिकेटरों में शामिल हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 1000 से अधिक रन बनाए हैं।

पहली बार टीम में शामिल हुईं रुब्या हैदर झेलिक

इस बार सबसे बड़ा आकर्षण युवा विकेटकीपर रुब्या हैदर झेलिक का चयन है, जिन्हें पहली बार वनडे टीम में मौका मिला है। उन्होंने 2023 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था।

अब तक खेले गए छह टी20 मुकाबलों में उन्होंने 58 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 20 रहा। भले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनका प्रदर्शन साधारण रहा हो, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उन्होंने खुलना और बरीसाल डिवीज़न के लिए बेहतरीन खेल दिखाया है।

टीम की अहम ताकत

बांग्लादेश की टीम इस बार अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का बेहतरीन मिश्रण लेकर मैदान में उतरेगी।

  • बाएं हाथ की स्पिनर नाहिदा अख्तर,
  • लेग स्पिनर फहीमा खातून,
  • ऑलराउंडर शोर्ना अख्तर
  • और तेज गेंदबाज मरूफा अख्तर टीम की गेंदबाजी को मजबूती देंगी।

गौरतलब है कि बांग्लादेश ने 2022 में न्यूजीलैंड में हुए अपने पहले महिला वनडे वर्ल्ड कप में सातवां स्थान हासिल किया था। उस समय भी कप्तानी जोटी के हाथों में थी। इस बार उनसे टीम को और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदें हैं।

बांग्लादेश की 15 सदस्यीय टीम – महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025

  • निगार सुल्ताना जोटी (कप्तान)
  • नाहिदा अख्तर
  • फरजाना हक़
  • रुब्या हैदर झेलिक
  • शारमिन अख्तर सुप्ता
  • सोभना मोस्तारी
  • रितु मोनी
  • शोर्ना अख्तर
  • फहीमा खातून
  • राबेया खान
  • मरूफा अख्तर
  • फरिहा इस्लाम त्रिसना
  • शांजीदा अख्तर मघला
  • निशिता अख्तर निशी
  • सुमैया अख्तर

कैसे किया बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई?

बांग्लादेश ने अप्रैल 2025 में हुए ICC Women’s Cricket World Cup Qualifier में शानदार प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड कप का टिकट हासिल किया। इस क्वालिफायर में पाकिस्तान, वेस्ट इंडीज़, आयरलैंड, स्कॉटलैंड और थाईलैंड जैसी टीमें शामिल थीं।

  • बांग्लादेश ने शुरुआत स्कॉटलैंड और आयरलैंड को हराकर दमदार की।
  • हालांकि इसके बाद उन्हें पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज़ से हार झेलनी पड़ी।
  • आखिरी मैच में पाकिस्तान से सात विकेट से हारने के बावजूद, बेहतर नेट रन रेट (NRR) के दम पर बांग्लादेश ने वेस्ट इंडीज़ को पछाड़कर क्वालिफिकेशन हासिल किया।
निष्कर्ष

बांग्लादेश की महिला टीम इस बार अनुभव और नई प्रतिभा दोनों का संतुलन लिए हुए है। कप्तान निगार सुल्ताना जोटी के नेतृत्व और नाहिदा अख्तर व मरूफा अख्तर जैसी खिलाड़ियों की गेंदबाजी से टीम को उम्मीद है कि वे इस बार 2022 से बेहतर प्रदर्शन करेंगी और टूर्नामेंट में अपना मजबूत प्रभाव छोड़ेंगी।

खबर पढ़े: पाकिस्तान कोच ने बताया – कैसे बाबर आज़म वापसी कर सकते हैं T20 वर्ल्ड…

Read full article
Advertisement
PreviousNext Story