WPL 2023: वूमेंस आईपीएल के उद्घाटन मैच में मुंबई इंडियंस की धमाकेदार शुरुआत, गुजरात जॉयंट्स को दी करारी शिकस्त, देखे कैसा रहा मैच का हाल

mumbai indians

WPL 2023:इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत के करीब 15 साल बाद महिला क्रिकेट में भी एक बड़ा आगाज हो चुका है। शनिवार को बीसीसीआई के द्वारा शुरू की गई महिला क्रिकेट की टी20 लीग महिला प्रीमियर लीग के पहले एडिशन का बिगुल बज चुका है। 4 मार्च यानी शनिवार को इस हाई प्रोफाइल महिला टी20 लीग का पहला मैच गुजरात जॉयंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया, जहां मुंबई इंडियंस ने गुजरात जॉयंट्स को 143 रन से हराकर एक शानदार शुरुआत कर इस लीग के इतिहास का पहला मैच अपने नाम कर लिया है।

वूमेंस आईपीएल के पहले मैच में मुंबई इंडियंस की 143 रन से जबरजस्त जीत

मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में एक रंगारंग कार्यक्रम के बाद लीग का पहला मैच खेला गया। जहां एक जबरदस्त बल्लेबाजी देखने को मिली। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पहले खेलकर निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 207 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। जिसके जवाब में गुजरात जॉयंट्स की पारी पूरी तरह से धराशायी हो गई और वो 64 रन ही बना सके और शर्मनाक हार का सामना किया।

मुंबई इंडियंस ने हरमन की तूफानी बल्लेबाजी से खड़ा किया 207 रन का स्कोर

एक रंगारंग कार्यक्रम के खत्म होने के बाद इस पहले मैच में गुजरात जॉयंट्स की कप्तान बेथ मूनी ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मुंबई को पहले बैटिंग का आमंत्रण मिला, लेकिन उनका पहला विकेट यास्तिका भाटिया के रूप में तीसरे ही ओवर में चला गया। इसके बाद नेट सीवर और हैली मैथ्यूज ने जोरदार बल्लेबाजी करते हुए दूसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े। इसके बाद नेट सीवर 18 गेंद में 23 और कुछ देर के बाद हैली भी 31 गेंद में 47 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद मैच में रनों की बारिश देखने को मिली, जहां कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कमाल की बल्लेबाजी की। हरमनप्रीत के साथ ही अमेलिया केर ने भी अच्छे हाथ दिखाए, दोनों ही बल्लेबाजों ने केवल 7 ओवरों में 89 रन कूट दिए। हरमन ने 30 गेंद में 65  जिसमें चौको की झड़ी लगाते हुए 14 चौके जड़े और केर ने 24 गेंद में 45 रन बनाए। उनकी टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 207 रनों का स्कोर खड़ा किया।

गुजरात जॉयंट्स की शर्मनाक बल्लेबाजी,  बने केवल 64 रन

इसके बाद पहाड़ जैसे लक्ष्य के सामने गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी शुरू हुई। लेकिन उनकी बल्लेबाजी को देखकर लगा मानों शुरू होने से पहले ही खत्म होने के करीब पहुंच रही है। एक के बाद एक लगातार झटके लगे और कप्तान बेथ मूनी चोट के कारण टीम के 1 रन के स्कोर पर ही रिटायर्ड हर्ट हुई। इसके बाद तो विकेट गिरने का ऐसा सिलसिला शुरू हुआ कि पूरी पारी के दौरान चलता रहा। 7 विकेट केवल 23 के स्कोर पर ही गिर गए थे।

(Source_Twitter)

 आखिर में हेमलता दयलान ने कुछ सम्मान बचाया और टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचाया। हेमलता ने 29 रन की नाबाद पारी खेली, तो टीम का स्कोर 9 विकेट पर 64 रन बना। बेथ मूनी बल्लेबाजी के लिए नहीं आ सकी जिससे टीम को 143 रन से हार का सामना करना पड़ा। शेख ईशाक ने 4 सफलताएं हासिल की तो वहीं सीवर ने 2 विकेट झटके। गुजरात की टीम हरमनप्रीत कौर जितने भी रन नहीं बना सकी।

Read full article
Advertisement
PreviousNext Story