Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान मैच के आधे टिकट बिके भी नहीं, आकाश चोपड़ा ने कोहली और रोहित की गैरमौजूदगी को बताया मुख्य कारण

Asia Cup 2023: Team India announces 17-members Squad for Asia Cup 2023: KL Rahul, Iyer, Tilak Varma called for Asia Cup 2023

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में सबसे चर्चित मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान का खेल अब तक दर्शकों को आकर्षित करने में असफल रहा है। यह हाई-वोल्टेज मैच 14 सितंबर को UAE में खेला जाना है, लेकिन करीब 50% टिकट अभी भी बेचे नहीं गए हैं, जिससे एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की चिंता बढ़ गई है।

कम टिकट बिकने की वजह क्या है?

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि टीम इंडिया के दो बड़े सितारे – विराट कोहली और रोहित शर्मा – की अनुपस्थिति सबसे बड़ी वजह है।
उन्होंने कहा,
जब विराट कोहली और रोहित शर्मा खेलते हैं, तो उनके फैंस की भीड़ अपने आप स्टेडियम भर देती है। यहां तक कि रणजी ट्रॉफी के मैच में भी स्टेडियम भर जाता है जब कोहली खेलते हैं। इन दोनों की गैरमौजूदगी से टिकट बिक्री पर बुरा असर पड़ा है।”

पहले मैचों में भी कम दर्शक

Rohit Sharma and Virat Kohli

यह समस्या केवल भारत-पाकिस्तान मुकाबले तक सीमित नहीं रही। भारत, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के मैचों में भी दर्शकों की संख्या कम रही। आकाश चोपड़ा ने साफ किया कि इसका कारण महंगे टिकट या UAE में मैच के समय का ठीक न होना नहीं है। असल वजह है – फैंस को विराट और रोहित को लाइव देखने का मौका नहीं मिलना।
उन्होंने आगे कहा,
अगर पहले 5,000 दर्शक आते थे, तो कोहली और रोहित के खेलने से यह संख्या आसानी से 10,000 से 15,000 तक बढ़ जाती। इन खिलाड़ियों को स्टेडियम में देखने का अनुभव हर क्रिकेट प्रेमी के लिए खास होता है।”

स्टार क्रिकेटरों की अनुपस्थिति से एशियाई क्रिकेट को हुआ बड़ा नुकसान

जैसे-जैसे भारत-पाकिस्तान का मैच करीब आ रहा है, एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) को दर्शकों की संख्या में बढ़ोतरी की उम्मीद है। फिर भी, यह स्पष्ट हो गया है कि बड़े सितारों की मौजूदगी का फैंस पर गहरा असर होता है।
भारत-पाकिस्तान मैच सिर्फ क्रिकेट का मुकाबला नहीं, बल्कि दो देशों के फैंस को जोड़ने वाला एक महा आयोजन है। ऐसे में कोहली और रोहित जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की उपस्थिति इसे और भी यादगार बना देती है।

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025: वर्षों बाद पहली बार एशिया कप में रोहित शर्मा, विराट कोहली…

Read full article
Advertisement
PreviousNext Story