WTC FINAL 2023: टीम इंडिया फाइनल मैच के लिए 3 अलग-अलग टूकड़ो में जाएगी इंग्लैंड, जानिए क्या है वजह

WTC Final 2023: India vs Australia

WTC FINAL 2023: इन दिनों पूरे क्रिकेट जगत में आईपीएल का जबरदस्त क्रेज छाया हुआ है। इंडियन प्रीमियर लीग का 16वें सीजन अब अपने आखिरी पड़ाव पर है, इसी बीच अब अगले महीनें होने वाली आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच को लेकर भी चर्चा तेज होने लगी है। अगले महीनें 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाएगा। इस मैच के लिए टीम इंडिया अब धीरे-धीरे इंग्लैंड जाने की तैयारी कर रही है।

भारतीय टीम इंग्लैंड में 3 अलग-अलग बैच में जाएगी

इंग्लैंड के द ओवल में होने वाले इस खिताबी मुकाबले के लिए एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। टेस्ट क्रिकेट के इवेंट के सबसे बड़े मैच में भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने उतरेगी। इस फाइनल के लिए रोहित शर्मा एंड कंपनी एक साथ इंग्लैंड नहीं जाएगी, बल्कि ये 3 अलग-अलग टूकड़ों में इंग्लैंड जाएगी। बीसीसीआई ने ये निर्णय आईपीएल को देखते हुए किया है।

WTC FINAL 2023

पहला बैच 23 मई को जाएगा, तो आईपीएल के बाद पूरी टीम हो जाएगी रवाना

इस बड़ी अपडेट की खबर क्रिकबज के अनुसार मिली है। इस वेबसाइट की रिपोर्ट की माने तो भारतीय क्रिकेट टीम 3 अलग-अलग बैच में जाने वाली है, जिसमें टीम का पहला बैच 23 मई को भारत से इंग्लैंड के लिए उड़ान भरने वाला है। जहां कोच राहुल द्रविड़ के साथ चेतेश्वर पुजारा जैसे खिलाड़ी रवाना होंगे। इसके बाद दूसरा बैच आईपीएल के पहले दो प्लेऑफ मैच के बाद रवाना होगा। जिसमें टीम इंडिया में शामिल किए गए खिलाड़ियों में प्लेऑफ के मैचों में बाहर होने वाले खिलाड़ी रवाना हो जाएंगे। इसके बाद तीसरा और अंतिम बैच आईपीएल के खत्म होने के बाद जाने वाला इस तरह का फैसला बीसीसीआई ने लिया है, जिससे कि जो भी खिलाड़ी जितना जल्दी इंग्लैंड जाए तो वहां पर प्रैक्टिस करना शुरू कर दें।

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए पूरी टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अंजिक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवीन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, जयदेव उनादकट

Exit mobile version