IPL 2024:  वो 5 स्पीड स्टार गेंदबाज जो इस बार बैट्समैन साबित हो सकते हैं काल

Rabada-Bumrah

IPL 2024:  टी20 क्रिकेट फॉर्मेट में सबसे अलग पहचान बना चुकी लीग इंडियन प्रीमियर लीग का रोमांच बहुत ही खास रहा है। इस मेगा टी20 लीग के 16 सीजन पूरे होने के बाद अब 17वें सत्र का कारवां शुरू होगा। इस ब्रांड टी20 लीग के 2024 में होने वाले सत्र का बहुत ही बेसब्री से इंतजार है। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें एडिशन की शुरुआत 22 मार्च से हो सकती है। इस बार के सीजन में वर्ल्ड क्रिकेट के कईं बड़े दिग्गज और स्टार खिलाड़ी खेलते हुए नजर आने वाले हैं, इनमें से कुछ बहुत ही प्रभावशाली खिलाड़ी भी अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं।  

आईपीएल में खेलने वाले 5 सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज

आईपीएल के इस बार के सत्र में एक से एक खतरनाक बल्लेबाज तो हैं, साथ ही कईं खतरनाक तेज गेंदबाज भी हैं। ऐसे तेज गेंदबाज जो बैट्समैन को दिन में तारें दिखाने का माद्दा रखते हैं। आईपीएल 2024 में लगभग सभी टीमों के पास कोई ना कोई रफ्तार का सौदागर मौजूद है, जो अपनी पेस और स्विंग से बैट्समैन के लिए काल बन सकता है। तो चलिए आज हम आईपीएल 17 में खेलने वाले तेज गेंदबाजों में उन 5 स्पीड स्टार गेंदबाजों की बात कर सकते हैं, तो बल्लेबाजों के लिए साबित हो सकते हैं बुरा सपना…

ये भी पढ़े-IPL 2024: Rishabh Pant के अलावा Delhi Capitals का ये मैच विनर खिलाड़ी लंबे वक्त से है चोटिल, नहीं जा रहा किसी का ध्यान

ट्रेंट बोल्ट (RR)

न्यूजीलैंड के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में से एक ट्रेंट बोल्ट(Trent Boult) आज के दौर में बहुत ही जबरदस्त विकेट टेकर गेंदबाज हैं। इस कीवी तेज गेंदबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लेकर वर्ल्ड क्रिकेट में होने वाली टी20 लीग में अपनी स्पीड के साथ काबिलियत का लोहा मनवाया है। आईपीएल में राजस्थाम रॉयल्स के लिए खेलने वाले ट्रेंट बोल्ट का इस लीग में भी जलवा रहा है। वो इस टीम के स्ट्राइक गेंदबाज हैं। अपनी विकेट टेकिंग एबिलिटी से बहुत ही बड़ा मुकाम हासिल कर चुके बोल्ट इस बार के सीजन में बैट्समैन के नट-बोल्ट ढ़िले कर सकते हैं। उन्होंने इस केशरिच लीग में अब तक वो 88 मैचों में 105 विकेट निकाले हैं।

IPL 2024
Trent Boult

मिचेल स्टार्क (KKR)

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) बने हैं। उन्हें इस सीजन के लिए हुए मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा। मिचेल स्टार्क इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने अपनी बाउंस और स्विंग के साथ ही रफ्तार से खास छाप छोड़ी है। वो आईपीएल में 8 साल बाद फिर से खेलने को तैयार हैं। उन्हें अपनी प्राइज के साथ प्रूफ करने का इंतजार है। मिचेल स्टार्क ने आईपीएल में ज्यादा नहीं खेला है, वो अब तक 27 मैचों में 34 विकेट ले चुके हैं।

Mitchell Starc

जसप्रीत बुमराह (MI)

वर्ल्ड क्रिकेट में किसी भी तरह की पिच पर अपनी बॉलिंग का करामात कोई दिखा सकता है, तो वो टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं। इस इंडियन गेंदबाज ने अपने करियर के शुरु होने से लेकर अब तक बैट्समैन के मन में खौफ पैदा किया है। आईपीएल में भी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का जलवा रहा है। उन्होंने कमाल की गेंदबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की कामयाबी में सबसे बड़े सूत्रधार बने हैं। बुमराह की बात करें तो उन्होंने अब तक के अपने आईपीएल करियर में 120 मैचों में 145 विकेट हासिल कर चुके हैं।

Jasprit Bumrah

कगिसो रबाडा (PBKS)

दक्षिण अफ्रीका की स्पीड गन डेल स्टेन के जाने के बाद एक और रफ्तार का सौदागर मिला, जिसका नाम है कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada)…इस प्रोटियाज गेंदबाज ने अपनी खतरनाक स्पीड और जबरदस्त स्विंग के दम पर अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों के होश उड़ाएं हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाल कर चुके कगिसो रबाडा का आईपीएल में भी खास प्रदर्शन रहा है। इस गेंदबाज ने आईपीएल की लीग में अपनी गेंदबाजी से गजब का प्रदर्शन किया है। वो फिलहाल पंजाब किंग्स की टीम से खेल रहे हैं, उन्होंने अब तक इस लीग में केवल 69 मैच में ही 106 विकेट झटके हैं।

Kagiso Rabada

मोहम्मद सिराज (RCB)

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के लिए पिछले कुछ महीनें उनका करियर बदलने वाले रहे हैं। इस तेज गेंदबाज ने पिछले कुछ समय में टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खास स्थान बना लिया है। सिराज की बात करें तो आईपीएल में वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से खेलते हैं। इस तेज गेंदबाज का इसी तरह का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में भी जारी रहता है, तो वो बल्लेबाजों के लिए बहुत बड़ी मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। उन्होंने इस लीग में अब तक 79 मैचों में 78 विकेट अपने नाम किए हैं।

Mohammed Siraj
Exit mobile version