IPL 2023: क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन खेला जा रहा है। इस टी20 लीग में रोमांच अपने पूरे शबाब पर है, जहां अब हर मैच में प्लेऑफ में जगह बनाने की जंग देखने को मिल रही है। इसी बीच गुरुवार को एक और बड़ा मैच खेला जाना है। गुरुवार को इस लीग में जीत की तलाश कर रही सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला होगा। इस मैच में दोनों ही टीमों की नजरें 2 महत्वपूर्ण अंकों पर है। ऐसे में रोमांच देखने को मिल सकता है।
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच का प्रीव्यू
आईपीएल के इस सीजन का ये 47वां मैच होगा, इसमें कोलकाता की टीम पिछले मैच में ऑरेंज आर्मी से मिली हार का हिसाब बराबर करने के इरादें से उतरेगी। वहीं जीत के ट्रेक से उतर चुकी केकेआर की टीम यहां पर ऑरेंज आर्मी को हराने में पूरा जोर लगा देगी। ऐसे में इस मैच की अहमियत को देखते हुए यहां फिर से सांसे रोक देने वाला मैच देखने को मिल सकता है।चलिए आपको बताते हैं इस मैच की पिच रिपॉर्ट और मौसम का हाल, साथ ही जानें दोनों का अब तक आपसी मुकाबला और प्रेडिक्टेड-11 और जानें कैसा है मैच होने वाले मैदान के रिकॉर्ड्स…
मैच का वेन्यू एंड टाइमिंग, पिच एंड वेदर रिपोर्ट
वेन्यू- राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद (तेलंगाना)
टाइमिंग- 4 मई 2023, गुरुवार शाम 7.30 से
पिच रिपोर्ट- हैदराबाद करे राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की बात करें तो यहां की पिच वैसे तो रनों से भरी है। लेकिन यहां पर स्पिनर्स अपना जलवा दिखा सकते हैं। इस मैच में स्पिनर्स के अलावा शुरुआत में तेज गेंदबाज भी इसका फायदा उठा सकते हैं। लेकिन यहां पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 180 के करीब का स्कोर खड़ा कर सकती है।
वेदर रिपोर्ट– तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में भी मौसम में गर्माहट बढ़ती जा रही है। मैच के दिन यानी गुरुवार के मौसम की बात करें तो यहां इस दिन की बात करें तो यहां आसमान बादलों से से भरा रहने वाला है। ऐसे में बारिश की भी संभावना जतायी जा रही है। यहां अधिकतम 33 डिग्री सेल्शियस तापमान रहेगा, तो न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्शियस होगा।
लाइव स्ट्रीमिंग
इंडियन प्रीमियर लीग का सीधा प्रसारण 2017 से ही स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कईं चैनलों पर हो रहा है, इस बार भी मीडिया राइट्स 2027 तक के लिए उन्हें ही मिले हैं। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर अलग-अलग 9 भाषाओं में मैचों का प्रसारण किया जा रहा है, जिसका मजा आप ले सकते हैं। मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग आप Viacom 18 के voot एप पर देख सकते हैं तो साथ ही जिओ सिनेमा पर किसी भी मोबाइल नेटवर्क पर फ्री में लुत्फ उठा सकते हैं।
दोनों टीमों का हेड टू हेड
मैच | 21 |
सनराइजर्स हैदराबाद जीता | 11 |
कोलकाता नाइट राइडर्स जीता | 10 |
टाई या बेनजीता | 0 |
राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड्स
कुल मैच | 68 |
पहली पारी में जीत | 30 |
दूसरी पारी में जीत | 38 |
टाई या बेनजीता | 0 |
उच्चतम स्कोर | 231 (SRH VS RCB, 2019) |
न्यूनतम स्कोर | 80 (DD VS SRH, 2013) |
दोनों टीमों की प्रेडिक्टेड-11
सनराइजर्स हैदराबाद- हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम(कप्तान), हेनरिच क्लासेन, अभिषेक शर्मा, मार्को यानसेन, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, मयंक मार्केंडेय
कोलकाता नाइट राइडर्स- जेसन रॉय, रहमनुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, नीतिश राणा(कप्तान), रिंकू सिंह, आन्द्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, कुलवंत खेजरोलिया
दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड
सनराइजर्स हैदराबाद– एडेन मार्करम(कप्तान), मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रुक, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन, ग्लेन फिलिप्स, हेनरिच क्लासेन, उपेन्द्र यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, अनमोलप्रीत सिंह, समर्थ व्यास, सनवीर सिंह, मयंक डागर, विवरांत शर्मा, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, अकील हुसैन, आदिल रशीद, मयंक मारकंडे, अब्दुल समद, मार्को यानसेन, अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, फजहलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी
कोलकाता नाइट राइडर्स- नीतिश राणा(कप्तान), लिटन दास, एन. जगदीशन, रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, डेविड विजे, रिंकू सिंह, शाकिब अल हसन, मनदीप सिंह, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, वैभव अरोड़ा, टिम साउदी, सुयांश शर्मा, हर्षित राणा, अनुकुल रॉय, कुलवंत खेजरोलिया