IPL 2023: SRH वर्सेज DC मैच का वेन्यू एंड टाइमिंग, पिच और मौसम का कैसा होगा हाल दोनों टीमों की प्रेडिक्टेड-11, स्क्वॉड, हेड टू हेड और रिकॉर्ड्स, हेड टू हेड और सबकुछ

IPL 2023

IPL 2023:  आईपीएल के 16वें सीजन का टशन इन दिनों पूरी तरह से छाया हुआ है। इस मेगा टी20 लीग में जैसे-जैसे मैचों का सफर आगे की तरफ बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे ही बहुत ही टफ कंपीटिशन होती जा रही है। इसी बीच एक और बेहतरीन मैच फैंस के लिए फुल एंटरटेनमेंट लेकर आ रहा है, जहां सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने होने वाली हैं। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें जीत से कम कुछ भी मंजूर करने को तैयार नहीं है, ऐसे में यहां रोमांच फिर से फैंस को देखने को मिलेगा।

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच का प्रीव्यू

आईपीएल के इस सीजन में दोनों ही टीमें फिलहाल बॉटम पर हैं, जहां सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 9वें स्थान पर खड़ी है, तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम आखिरी पायदान पर है। अब दोनों ही टीमों के बीच इस मैच में 2 महत्वपूर्ण क हासिल कर आगे बढ़ने पर नजरें रहने वाली हैंचलिए आपको बताते हैं इस मैच की पिच रिपॉर्ट और मौसम का हाल, साथ ही जानें दोनों का अब तक आपसी मुकाबला और प्रेडिक्टेड-11 और जानें कैसा है मैच होने वाले मैदान के रिकॉर्ड्स…

IPL 2023
IPL 2023

ये भी पढ़े- IPL 2023: RCB वर्सेज RR मैच का वेन्यू एंड टाइमिंग, पिच और मौसम का कैसा होगा हाल दोनों टीमों की प्रेडिक्टेड-11, स्क्वॉड, हेड टू हेड और रिकॉर्ड्स, हेड टू हेड और सबकुछ

मैच का वेन्यू एंड टाइमिंग, पिच एंड वेदर रिपोर्ट

वेन्यू- राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद (तेलंगाना)

टाइमिंग- 24 अप्रैल 2023, सोमवार शाम 7.30 से

पिच रिपोर्ट- आईपीएल के इस बार के मैचों में बड़े-बड़े टोटल भी दिख रहे हैं, तो कुछ लो स्कोरिंग मैच भी मनोरंजन कर रहे हैं, जिसमें पिच का बड़ा योगदान रहा है। जब हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम के पिच की बात करें तो वो पिच भी बैटिंग के लिए अनुकूल है। यहां पर रन बनाना आसान तो है, लेकिन साथ ही शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मूवमेंट मिलेगा, तो बाद में स्पिनर्स भी कमाल दिखा सकते हैं।

वेदर रिपोर्ट– तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में भी मौसम में गर्माहट बढ़ती जा रही है। मैच के दिन यानी सोमवार के मौसम की बात करें तो यहां इस दिन की बात करें तो यहां आसमान बादलों से से भरा रहने वाला है। ऐसे में बारिश की भी संभावना जतायी जा रही है। यहां अधिकतम 34 डिग्री सेल्शियस तापमान रहेगा, तो न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्शियस होगा।

लाइव स्ट्रीमिंग

इंडियन प्रीमियर लीग का सीधा प्रसारण 2017 से ही स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कईं चैनलों पर हो रहा है, इस बार भी मीडिया राइट्स 2027 तक के लिए उन्हें ही मिले हैं। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर अलग-अलग 9 भाषाओं में मैचों का प्रसारण किया जा रहा है, जिसका मजा आप ले सकते हैं। मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग आप Viacom 18 के voot एप पर देख सकते हैं तो साथ ही जिओ सिनेमा पर किसी भी मोबाइल नेटवर्क पर फ्री में लुत्फ उठा सकते हैं।

दोनों टीमों का हेड टू हेड

मैच21
सनराइजर्स हैदराबाद जीता11
दिल्ली कैपिटल्स जीता10
टाई या बेनजीता0

राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड्स

कुल मैच67
पहली पारी में जीत29
दूसरी पारी में जीत38
टाई या बेनजीता0
उच्चतम स्कोर231 (SRH  VS RCB, 2019)
न्यूनतम स्कोर80 (DD  VS SRH, 2013)

दोनों टीमों की प्रेडिक्टेड-11

सनराइजर्स हैदराबाद- हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम(कप्तान), हेनरिच क्लासेन, अभिषेक शर्मा, मार्को यानसेन, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, मयंक मार्केंडेय

दिल्ली कैपिटल्स- डेविड वार्नर(कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श,मनीष पांडे, फिल सॉल्ट, अक्षर पटेल, ललित यादव, एनरिच नॉर्खिया, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, खलील अहमद

दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड

सनराइजर्स हैदराबादएडेन मार्करम(कप्तान), मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रुक, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन, ग्लेन फिलिप्स, हेनरिच क्लासेन, उपेन्द्र यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, अनमोलप्रीत सिंह, समर्थ व्यास, सनवीर सिंह, मयंक डागर, विवरांत शर्मा, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, अकील हुसैन, आदिल रशीद, मयंक मारकंडे, अब्दुल समद, मार्को यानसेन, अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, फजहलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी

दिल्ली कैपिटल्सडेविड वार्नर (कप्तान), अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, मनीष पांडे, राइली रोसो, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, यश ढुल, ललित यादव, एनरिच नोर्खिया, चेतन साकरिया, कमलेश नागरकोटी, खलील अहमद, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान, अमन खान, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार,कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल

Exit mobile version