IPL 2023: आईपीएल के इतिहास में अब तक 18 गेंदबाज ले चुके हैं हैट्रिक, जानें किस गेंदबाज के नाम है सबसे ज्यादा हैट्रिक

IPL HAT-TRICK (Source_News Nation)

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का शेड्यूल सबके सामने आने के बाद से अब इस इवेंट की दीवानगी फिर से देखने को मिल रही है। 2023 में होने वाले इस सीजन के लिए तैयारियां जोरों पर हैं, जहां एक तरफ बीसीसीआई इसे लेकर अंतिम तैयारियों में जुटा है, तो दूसरी ओर सभी फ्रैंचाइजी भी अपनी तरफ से कोई कमी नहीं रखना चाहती हैं। आईपीएल का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है। जिसका फाइनल मैच 28 मई को खेला जाएगा। अहमदाबाद से डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच ओपनिंग मैच बिगुल बजेगा।

आईपीएल में अब तक कितनी लग चुकी हैं हैट्रिक

आईपीएल में इसी दिन का हर किसी को इंतजार है, इसी बीच आज हम आपको स्पोर्ट्स डंका पर एक और इस मेगा टी20 लीग के खास रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं। आपको पिछले कुछ दिनों से रिकॉर्ड की इस कड़ी में एक के बाद एक रिकॉर्ड से रूबरू करवा रहे हैं, जिसमें हम आज बात करते हैं इस टी20 लीग के इतिहास में बनी हैट्रिक की। तो चलिए देखते हैं इस टूर्नामेंट के इतिहास में अब तक कितनी लग चुकी हैं हैट्रिक और किस गेंदबाज के नाम है सबसे ज्यादा तिकड़ी का कमाल

इस मेगा टी20 लीग में अब तक 18 गेंदबाज ले चुके हैं हैट्रिक, अमित मिश्रा के नाम 3 हैट्रिक

आईपीएल के 2008 से चले आ रहे इस सफर में 2022 यानी 15 सीजन तक कुल 18 गेंदबाज हैट्रिक ले चुके हैं। ये 18 गेंदबाज मिलकर कुल 21 हैट्रिक लगा चुके हैं। जिसमें से दिग्गज गेंदबाज अमित मिश्रा ने सबसे ज्यादा 3 बार लगातार 3 गेंद में 3 विकेट लेने का कमाल किया है। इसके अलावा युवराज सिंह ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने 2 बार तिकड़ी के काम को अंजाम दिया है। जहां तक पहली हैट्रिक की बात करें तो ये कमाल चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी के द्वारा किया गया है, जिन्होंने पहले ही सीजन में हैट्रिक लगाई थी।

हैट्रिक लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट

इस लीग में अमित मिश्रा ने 3 बार और युवराज सिंह ने 2 बार कारनामा किया है, इसके अलावा 16 ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने 1-1 बार हैट्रिक जड़ी है। जिसमें अंतिम बार पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स के स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल ने कमाल किया था। चलिए आपको बताते हैं हैट्रिक लेने वाले गेंदबाजों की पूरी लिस्ट

क्र.सं.गेंदबाजहैट्रिक
1.अमित मिश्रा3 बार
2.युवराज सिंह2 बार
3.अजीत चंडिला1 बार
4.सुनील नरेन1 बार
5.मखाया नतिनी1 बार
6.अक्षर पटेल1 बार
7.सैमुअल बद्री1 बार
8.युजवेन्द्र चहल1 बार
9.प्रवीण कुमार1 बार
10.प्रवीण तांबे1 बार
11.शेन वॉटसन1 बार
12.रोहित शर्मा1 बार
13.लक्ष्मीपति बालाजी1 बार
14.श्रेयस गोपाल1 बार
15.हर्षल पटेल1 बार
16.एन्ड्रू टाई1 बार
17.सैम कुरेन1 बार
18.जयदेव उनादकट1 बार
Exit mobile version