IPL 2023: RCB वर्सेज KKR मैच का वेन्यू एंड टाइमिंग, पिच और मौसम का कैसा होगा हाल दोनों टीमों की प्रेडिक्टेड-11, स्क्वॉड, हेड टू हेड और रिकॉर्ड्स, हेड टू हेड और सबकुछ

IPL 2023
IPL 2023

IPL 2023:  इंडियन प्रीमियर लीग 16वें सीजन का रोमांच पूरी तरह से अपने शबाब पर है, इसी बीच बुधवार को एक और रोचक मैच खेला जाना है। आईपीएल के इस सीजन में एक के बाद एक मजेदार मैच खेले जा रहे हैं, उन्ही मैचों के सफर के साथ बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला जाना है। इस मैच में दोनों ही टीमें जीत के लिए पूरी तरह से उत्सुक हैं, ऐसे में यहां दर्शकों को एक शानदार मुकाबला देखने को मिल सकता है। जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार है।

आरसीबी बनाम केकेआर मैच प्रीव्यू

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इस सत्र में शानदार फॉर्म में दिख रही है, जो लगातार अपने प्रदर्शन में सुधार करते हुए अब तक 4 मैच जीत चुकी है। तो वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की बात करें तो वो बीच में जीत की लय हासिल कर चुकी थी, लेकिन अब एक बार फिर से लय भटक चुकी है, जिनके अभी 3 जीत के साथ 6 अंक है और वो अब आगे बढ़ना चाहेंगे।चलिए आपको बताते हैं इस मैच की पिच रिपॉर्ट और मौसम का हाल, साथ ही जानें दोनों का अब तक आपसी मुकाबला और प्रेडिक्टेड-11 और जानें कैसा है मैच होने वाले मैदान के रिकॉर्ड्स…

IPL 2023
IPL 2023

मैच का वेन्यू एंड टाइमिंग, पिच एंड वेदर रिपोर्ट

वेन्यू- एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलुरू (कर्नाटक)

टाइमिंग- 26 अप्रैल 2023, बुधवार शाम 7.30 से

पिच रिपोर्ट- आईपीएल के वेन्यू की लिस्ट में बैंगलुरू का चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच अपने बैटिंग फ्रैंडली रवैये के लिए जानी जाती है। इस पिच पर रनों का सैलाब दिखता है। पिछले ही मैच में एक हाई स्कोरिंग फाइट देखने को मिली थी, तो एक बार फिर से यहां रनों का पहाड़ देखा जा सकता है। साथ ही यहां स्पिन गेंदबाजी को कुछ मदद जरूर है।

वेदर रिपोर्ट– बैंगलुरू के मौसम की बात करें तो वहां भी गर्मी ने पूरा जोर पकड़ लिया है। जब इस मैच के दिन यानी बुधवार 26 अप्रैल के मौसम पर नजर डाले तो यहां पर कुछ हद तक आसमान में बादल छाए रहेंगे, तो वहीं यहां पर बारिश की कुछ खास आशंका नहीं है, यहां अधिकतम 31 डिग्री सेल्शियस और न्यूनतम 21 डिग्री सेल्शियस तापमान रहेगा।

लाइव स्ट्रीमिंग

इंडियन प्रीमियर लीग का सीधा प्रसारण 2017 से ही स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कईं चैनलों पर हो रहा है, इस बार भी मीडिया राइट्स 2027 तक के लिए उन्हें ही मिले हैं। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर अलग-अलग 9 भाषाओं में मैचों का प्रसारण किया जा रहा है, जिसका मजा आप ले सकते हैं। मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग आप Viacom 18 के voot एप पर देख सकते हैं तो साथ ही जिओ सिनेमा पर किसी भी मोबाइल नेटवर्क पर फ्री में लुत्फ उठा सकते हैं।

दोनों टीमों का हेड टू हेड

मैच31
आरसीबी जीता14
केकेआर जीता17
टाई या बेनजीता0

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड्स

कुल मैच86
पहली पारी में जीत36
दूसरी पारी में जीत46
टाई या बेनजीता0
उच्चतम स्कोर263/5 (RCB  VSPWI, 2013)
न्यूनतम स्कोर82 (RCB  VS KKR, 2008)

दोनों टीमों की प्रेडिक्टेड-11

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- फाफ डू प्लेसिस(कप्तान), विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, डेविड विली, वानिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, वैशाख विजय कुमार

कोलकाता नाइट राइडर्स- एन जगदीशन, जैसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नीतिश राणा, रिंकू सिंह, आन्द्रे रसेल, डेविड विजे, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती

दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, अनुज रावत, फिन एलन, वानिंदु हसरंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोर , मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, सिद्धार्थ कौल, रीस टॉपले, मनोज वानखेडे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, आकाश दीप, सोनू यादव ,आकाश वशिष्ठ,हिमांशु शर्मा, माइकल ब्रैसवेल

कोलकाता नाइट राइडर्स- श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, लिटन दास, एन. जगदीशन, रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, डेविड विजे, रिंकू सिंह,  शाकिब अल हसन, मनदीप सिंह, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, वैभव अरोड़ा, टिम साउदी, सुयांश शर्मा, हर्षित राणा, अनुकुल रॉय, कुलवंत खेजरोलिया

Exit mobile version