IPL 2023: PBKS वर्सेज MI मैच का वेन्यू एंड टाइमिंग, पिच और मौसम का कैसा होगा हाल दोनों टीमों की प्रेडिक्टेड-11, स्क्वॉड, हेड टू हेड और रिकॉर्ड्स, हेड टू हेड और सबकुछ

IPL 2023

IPL 2023:  इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में प्लेऑफ की रेस दिलचस्प होती जा रही है, जहां अब हर एक मैच काफी टक्कर वाला साबित हो रहा है। इस लीग में अब एक और डबल हेडर मुकाबले देखने को मिलेंगे, जहां बुधवार को दो मैचों में शाम का मैच पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। इस मैच में पॉइंट टेबल में छठे स्थान पर मौजूद पंजाब और 7वें स्थान पर खड़ी मुंबई इंडियंस की टीम श्रेष्ठता साबित करने मैदान में होंगी।

पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस मैच प्रीव्यू

पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीमें इस सीजन दूसरी बार भिड़ने जा रही हैं। इससे पहले मुंबई को पंजाब ने उनके ही घर में मात दी थी। जिसके बाद यहां मुंबई पलटन की नजरें पिछली हार का हिसाब चुकता करने पर होगी, तो वहीं पंजाब किंग्स मुंबई को इस पार भी परास्त करना चाहेगी। ऐसे में मैच मजेदार होने वाला है।चलिए आपको बताते हैं इस मैच की पिच रिपॉर्ट और मौसम का हाल, साथ ही जानें दोनों का अब तक आपसी मुकाबला और प्रेडिक्टेड-11 और जानें कैसा है मैच होने वाले मैदान के रिकॉर्ड्स…

IPL 2023
IPL 2023

मैच का वेन्यू एंड टाइमिंग, पिच एंड वेदर रिपोर्ट

वेन्यू- पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम, मोहाली (पंजाब)

टाइमिंग- 3 मई 2023, बुधवार शाम 7.30 से

पिच रिपोर्ट- मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच की बात करें तो ये बहुत ही शानदार पिच है, जहां बैटिंग को बहुत ही मदद करती है। इस ट्रेक पर बल्लेबाजों के लिए रन बनाना बहुत ही आसान है, साथ ही स्पिन गेंदबाजों को यहां पर मदद मिल सकती है। लेकिन ओवरऑल बल्लेबाजी में अच्छा विकेट होने के कारण एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।

वेदर रिपोर्ट – भारत में इन दिनों उत्तर की तरफ मौसम बड़ा ही अलग दिख रहा है। उत्तर भारत में गर्मी तो चरम पर है, लेकिन साथ ही आसमान में बादल भी नजर आ रहे हैं। यहां बुधवार को बारिश के पूरे आसार दिख रहे हैं।  तापमान की बात करें तो यहां 26 डिग्री अधिकतम तापमान रहेगा, तो न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्शियस रहने की उम्मीद है।

लाइव स्ट्रीमिंग

इंडियन प्रीमियर लीग का सीधा प्रसारण 2017 से ही स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कईं चैनलों पर हो रहा है, इस बार भी मीडिया राइट्स 2027 तक के लिए उन्हें ही मिले हैं। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर अलग-अलग 9 भाषाओं में मैचों का प्रसारण किया जा रहा है, जिसका मजा आप ले सकते हैं। मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग आप Viacom 18 के voot एप पर देख सकते हैं तो साथ ही जिओ सिनेमा पर किसी भी मोबाइल नेटवर्क पर फ्री में लुत्फ उठा सकते हैं।

दोनों टीमों का हेड टू हेड

मैच30
पंजाब किंग्स जीता15
मुंबई इंडियंस जीता15
टाई या बेनजीता0

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड्स

कुल मैच59
पहली पारी में जीत27
दूसरी पारी में जीत32
टाई या बेनजीता0
उच्चतम स्कोर257/5 (LSG VS PBKS, 2023)
न्यूनतम स्कोर67 (DC  VS KIXP, 2017)

दोनों टीमों की प्रेडिक्टेड-11

पंजाब किंग्स– शिखर धवन, प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, सैम कुरेन, शाहरुख खान, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह

मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा(कप्तान), ईशान किशन, कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वढ़ेरा, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर, जेसन बेहरडॉर्फ, कुमार कार्तिकेय

दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड

पंजाब किंग्स- शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, राज बावा, ऋषि धवन, लियम लिविंगस्टोन, अथर्व तांडे, अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, नाथन एलिस, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, हरप्रीत बराड़, सैम कुरैन, सिकंदर रजा, हरप्रीत सिंह भाटिया, विध्वत कवेरप्पा, मोहित राठी, शिवम सिंह

मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, पीयूष चावला, कैमरन ग्रीन, ईशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, विष्णु विनोद, कुमार कार्तिकेय, डेवाल्ड ब्रेविस, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, ऋतिक शौकीन, अर्जुन तेंदुलकर, जोफ्रा आर्चर, अरशद खान, जेसन बेहरनडॉर्फ, नेहल वढेरा, राघव गोयल, डुआन यानसेन, आकाश मधवाल, शम्स मुलानी

Exit mobile version