IPL 2023: LSG वर्सेज RCB मैच का वेन्यू एंड टाइमिंग, पिच और मौसम का कैसा होगा हाल दोनों टीमों की प्रेडिक्टेड-11, स्क्वॉड, हेड टू हेड और रिकॉर्ड्स, हेड टू हेड और सबकुछ

IPL 2023

IPL 2023: क्रिकेट जगत के जाने-माने टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का रोचक सफर अब एक और नए सप्ताह में प्रवेश कर रहा है, जहां सोमवार को एक बड़ा मुकाबला होना है। इस मैच में लखनऊ सुपरजॉयंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने होने वाली हैं। दोनों ही टीमों के बीच इस सत्र के पिछले मैच में एक जबरदस्त हाई स्कोरिंग मैच खेला गया था, जहां अंतिम गेंद पर लखनऊ ने बाजी मारी थी, ऐसे में यहां अब आरसीबी हिसाब को बराबर करने के इरादें से मैदान में उतरने वाली है।

लखनऊ सुपरजॉयंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच प्रीव्यू

लखनऊ सुपरजॉयंट्स की टीम इस मैच में अपने घर में खेलेगी, जहां वो किसी भी हाल में जीत की कोशिश में उतरेंगे, तो वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम भी पिछली हार को भूली नहीं होगी, ऐसे में वो भी जीत के लिए जी-जान लगाते दिख सकते हैं, ऐसे में जंग काफी जबरदस्त होगी। चलिए आपको बताते हैं इस मैच की पिच रिपॉर्ट और मौसम का हाल, साथ ही जानें दोनों का अब तक आपसी मुकाबला और प्रेडिक्टेड-11 और जानें कैसा है मैच होने वाले मैदान के रिकॉर्ड्स…

IPL 2023
IPL 2023

मैच का वेन्यू एंड टाइमिंग, पिच एंड वेदर रिपोर्ट

वेन्यू- श्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम, लखनऊ (उत्तरप्रदेश)

टाइमिंग- 1 मई 2023, सोमवार शाम 7.30 से

पिच रिपोर्ट-  लखनऊ के श्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम की बात करें तो यहां की पिच एक आइडियल क्रिकेटिंग पिच है, जहां रन भी बनते हैं, तो गेंदबाजों में स्पिनर्स और पेसर्स दोनों को मदद मिलती है। ऐसे में यहां इस सतह पर एक शानदार मैच देखने को मिल सकता है।

वेदर रिपोर्ट – भारत में गर्मी के इस मौसम में अचानक ही पिछले कुछ दिनों से बारिश जैसा माहौल बना हुआ है, जहां उत्तर भारत में खासकर बारिश की पूरी आशंका बनी हुई है। लखनऊ में सोमवार के मौसम की बात करें तो यहां बारिश की संभावना काफी हद तक बनी हुई है। तापमान की बात करें तो यहां इस दिन 27 डिग्री सेल्शियस अधिकतम तापमान होगा, तो वहीं न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्शियस हो सकता है।

लाइव स्ट्रीमिंग

इंडियन प्रीमियर लीग का सीधा प्रसारण 2017 से ही स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कईं चैनलों पर हो रहा है, इस बार भी मीडिया राइट्स 2027 तक के लिए उन्हें ही मिले हैं। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर अलग-अलग 9 भाषाओं में मैचों का प्रसारण किया जा रहा है, जिसका मजा आप ले सकते हैं। मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग आप Viacom 18 के voot एप पर देख सकते हैं तो साथ ही जिओ सिनेमा पर किसी भी मोबाइल नेटवर्क पर फ्री में लुत्फ उठा सकते हैं।

दोनों टीमों का हेड टू हेड

मैच3
लखनऊ सुपरजॉयंट्स जीता1
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर किंग्स2
टाई या बेनजीता0

श्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड्स

कुल मैच4
पहली पारी में जीत2
दूसरी पारी में जीत2
टाई या बेनजीता0
उच्चतम स्कोर193
न्यूनतम स्कोर121

दोनों टीमों की प्रेडिक्टेड-11

लखनऊ सुपरजॉयंट्स- केएल राहुल(कप्तान) काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन, नवीन उल हक, आवेश खान, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- विराट कोहली, फाफ डू प्लेसिस(कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, वानिन्दु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, विजय कुमार वैशाख

दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड

लखनऊ सुपरजॉयंट्सकेएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, करण शर्मा, मनन वोहरा, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मेयर, क्रुणाल पंड्या, आवेश खान, मोहसिन खान, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, मार्क वुड, यश ठाकुर, डेनियल सैम्स, रोमारियो शेफर्ड, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, युद्धवीर चरक, नवीन उल हक

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरफाफ डू प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, अनुज रावत, फिन एलन, वानिंदु हसरंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोर , मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, सिद्धार्थ कौल, रीस टॉपले, मनोज वानखेडे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, आकाश दीप, सोनू यादव ,आकाश वशिष्ठ,हिमांशु शर्मा, माइकल ब्रैसवेल

Exit mobile version