IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में कुछ ऐसी टीमें थी, जो पहली बार खिताब जीतने के इरादें के साथ उतरी थी। इस सीजन में इन टीमों में लगभग सभी टीमों को निराशा हाथ लगी, जिसमें एक टीम दिल्ली कैपिटल्स की है। अपने नियमित कप्तान ऋषभ पंत के बगैर ही इस सीजन में खेली दिल्ली कैपिटल्स ने बहुत ही निराश किया, जिनका ये पूरा सत्र इतना शर्मनाक गुजरा कि वो एक-एक जीत को तरसते दिखे। डेविड वार्नर की कप्तानी में इस टीम की ना तो बल्लेबाजी दमदार दिखी, ना गेंदबाजी में दम दिखा, इसी वजह से दिल्ली की टीम का दम ही निकल गया।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम का निकला दम
आईपीएल के इस सीजन में भले ही ऋषभ पंत नहीं खेल रहे थे, लेकिन टीम में जबरदस्त संतुलन और मजबूती दिख रही थी, इसी वजह से टीम फ्रैंचाइजी को पूरी उम्मीद थी, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स की टीम का इतना लचर प्रदर्शन रहा कि वो इस 10 टीमों के टूर्नामेंट में अंक तालिका में 9वें स्थान पर रह सके। उन्हें इस सीजन में शुरुआती मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा और उसी वजह से टीम को आखिर में अंक जुटाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
14 मैचों में केपिटल्स को मिली केवल 5 जीत
डेविड वार्नर एंड कंपनी की बात करें तो वो इस सत्र की शुरुआत से ही सबसे नीचे पायदान पर रहे, उनकी गेंदबाजी में भी कोई धार नहीं दिखी तो ना ही बल्लेबाजी में कप्तान डेविड वार्नर के अलावा कोई चल रहा। इस खराब प्रदर्शन के बीच वो 14 लीग मैचों में केवल 5 मैचों में ही जीत हासिल कर सकी और उन्हें 9 मैच गंवानें पड़े। जिससे टीम अब अगले सीजन में फिर से बदलाव के बारे में सोच सकती है।
बड़े नामों को करेगी रिटेन, इन खिलाड़ियों का रिलीज होना तय
आईपीएल के इस सीजन के खराब प्रदर्शन के बाद फ्रैंचाइजी मिनी ऑक्शन से पहले कईं खिलाड़ियों को ट्रेडिंग विंडो से बाहर का रास्ता दिखा सकती है, या रिटेन कर उनसे छुट्टी हासिल कर सकती है। तो वहीं कईं बड़े नाम टीम के साथ बरकरार रहेंगे। अगर बात करें अनुमानित रिटेन प्लेयर्स की तो इसमें कप्तान ऋषभ पंत के फिट होने पर उनकी जगह निश्चित ही बनने जा रही है, तो वहीं डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, राइली रोसो और मनीष पांडे को भी बरकरार रखना संभव है। साथ ही गेंदबाजी में अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, खलील अहमद, एनरिच नॉर्खिया और युवा गेंदबाज मुकेश कुमार को भी टीम में रिटेन किया जाएगा।
वहीं जब रिलीज प्लेयर्स का अनुमान लगाए तो इसमें मुस्तफीजुर रहमान से पीछा छुड़ाया जा सकता है, तो इसके अलावा सरफराज खान, प्रवीण दुबे, कमलेश नागरकोटी जैसे खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है। इस तरह से दिल्ली कैपिटल्स की टीम कुछ ऐसे फैसले ले सकती है। तो चलिए आपको बताते हैं कैसी हो सकती है रिटेन-रिलीज प्लेयर लिस्ट
अनुमानित रिटेन प्लेयर लिस्ट- ऋषभ पंत(कप्तान, फिट होने पर), डेविड वार्नर, अक्षर पटेल, मिचेल मार्श, राइली रोसो, मनीष पांडे, पृथ्वी शॉ, एनरिच नॉर्खिया, खलील अहमद, फिल सॉल्ट, यश ढुल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, चेतन साकरिया, लुंगी एनगिडी, ईशांत शर्मा, रोवमैन पॉवेल, अमन हकिम खान
अनुमानित रिलीज प्लेयर लिस्ट- मुस्तफीजुर रहमान, सरफराज खान, प्रवीण दुबे, विक्की ओसवाल, कमलेश नागरकोटी,