India tour of South Africa: भारतीय क्रिकेट टीम साल के आखिर में करेगी दक्षिण अफ्रीका दौरा, शेड्यूल का हुआ ऐलान

Indian Cricket Team

India tour of South Africa:  भारतीय क्रिकेट टीम अब आने वाले कुछ महीनों में लगातार टी20 और वनडे सीरीज में व्यस्त रहेगी। एशिया कप और वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के कारण टीम इंडिया लगातार लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट खेलती रहेगी। लेकिन इस साल के अंत में रोहित शर्मा एंड कंपनी एक बड़ा दौरा करने जा रही है, जहां लिमिटेड ओवर्स की बाइलेट्रल सीरीज के साथ ही टेस्ट सीरीज भी खेलनी है। भारतीय क्रिकेट टीम का साल के आखिर में दक्षिण अफ्रीका का दौरा प्रस्तावित है, जिसके शेड्यूल पर बीसीसीआई और क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अंतिम मुहर लगा दी है।

साल के अंत में भारत करेगी दक्षिण अफ्रीका दौरा

टीम इंडिया इस साल दिसंबर से अगले साल जनवरी तक दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी। करीब एक महीनें के इस दौरे पर भारतीय टीम 10 दिसंबर से 7 जनवरी तक दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर मेजबान टीम के खिलाफ 2 टी20आई, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इस दौरे के लिए दोनों ही देशों के क्रिकेट बोर्ड ने शेड्यूल का ऐलान कर दिया है।

India tour of South Africa
India vs South Africa

ये भी पढ़े- IND VS WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत की प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11, इस युवा खिलाड़ी को डेब्यू का मौका मिलना तय

10 दिसंबर से 7 जनवरी 2024 तक खेलेगी 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट की सीरीज

शुक्रवार को जारी इस शेड्यूल के तहत भारतीय क्रिकेट टीम 10 दिसंबर से टी20 सीरीज के साथ दौरे का आगाज डरबन से करेगी। जिसके बाद दोनों ही टीमों के बीच 17 दिसंबर से जॉहानिसबर्ग में 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होगी और आखिर में 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए सेंचुरियन के मैदान में उतरेगी।

26 दिसंबर से होगी 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत

अगर इस दौरे के पूरे शेड्यूल की बात की जाए तो 3 मैचों की टी20 सीरीज के मैट 10 दिसंबर को पहला मैच तो वहीं दूसरा मैच 12 दिसंबर को पोर्ट एलिजाबेथ में खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा मैच 14 दिसंबर को जॉहानिसबर्ग में होगा। इसके बाद 17 दिसंबर को पिंक वनडे मैच खेला जाएगा। तो वहीं 19 दिसंबर को दूसरा और 21 दिसंबर को सीरीज का तीसरा वनडे मैच होगा। टेस्ट सीरीज का पहला 26 से 30 दिसंबर सेंचुरियन में होगा, तो वहीं दूसरा टेस्ट मैच 3 से 7 जनवरी 2024 को केपटाउन में खेला जाएगा।

देखे दक्षिण अफ्रीका दौरे का पूरा शेड्यूल

टी20 सीरीज

मैचतारीखवेन्यू
पहला टी20आई10 दिसंबरडरबन
दूसरा टी20आई12 दिसंबरपोर्ट एलिजाबेथ
तीसरा टी20आई14 दिसंबरजॉहानिसबर्ग

वनडे सीरीज

मैचतारीखवेन्यू
पहला वनडे17 दिसंबरजॉहानिसबर्ग
दूसरा वनडे19 दिसंबरपोर्ट एलिजाबेथ
तीसरा वनडे21 दिसंबरपार्ल

टेस्ट सीरीज

मैचतारीखवेन्यू
पहला टेस्ट26-30 दिसंबर 2023सेंचुरियन
दूसरा टेस्ट3-7 जनवरी 2024केपटाउन
Exit mobile version