IND vs SA 1st T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच किसका रहा है पलड़ा भारी?, जानें हेड टू हेड, प्रेडिकेक्टेड प्लेइंग-11, फुल स्क्वॉड

IND vs SA

IND vs SA 1st T20: वर्ल्ड क्रिकेट में अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए टीमें इन दिनों इस फॉर्मेट में व्यस्त हो चुकी हैं। जिसमें भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें एक-दूसरे का आमना-सामना करने को तैयार हैं। दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर दोनों ही टीमों के बीच 10 दिसंबर, रविवार से 3 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है। इस दौरे पर भारत को तीनों ही फॉर्मेट की सीरीज खेलनी है, लेकिन इसमें टी20 सीरीज के साथ दोनों ही टीमें इस शॉर्ट फॉर्मेट में शुरुआत करेंगे।

10 दिसंबर को डरबन में होगा भारत-दक्षिण अफ्रीका पहला टी20 मैच

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर इस टी20 सीरीज में दोनों ही टीमों के बीच 3 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मैच रविवार को डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस सीरीज और पहले मैच के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रही हैं। जहां सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में युवा टीम इंडिया तैयार है, तो वहीं दूसरी तरफ एडेन मार्करम के हाथों में दक्षिण अफ्रीका की कमान होगी। ऐसे में यहां पर एक जबरदस्त रोचक मैच की उम्मीद की जा रही है।

IND vs SA
IND vs SA

ये भी पढ़े-IPL 2024: वो 4 भारतीय दिग्गज, जो इस सीजन के बाद आईपीएल को कह सकते हैं अलविदा

इस सीरीज के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हेड टू हेड मैचों पर भी ध्यान देना काफी अहम होगा। दोनों ही टीमों के अब तक के आपसी टक्कर के साथ ही देखते हैं, दोनों ही टीमों का कैसा हो सकता है प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11

दोनों ही टीमों के बीच टी20 इंटरनेशनल हेड टू हेड

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का 16 साल का इतिहास है। दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ अपना पहला टी20 मैच 1 दिसंबर 2006 को खेला था। इसके बाद से दोनों ही टीमों के बीच लगातार टी20 फॉर्मेट में आमना-सामना होता रहा है। अब तक दोनों ही टीमें आपस में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 24 बार भिड़ चुकी हैं। जिसमें भारत का पलड़ा कुछ हद तक भारी रहा है। भारत ने इनमें से 13 मैच अपने नाम किए हैं, तो वहीं दक्षिण अफ्रीका को 10 मैचों में जीत मिली है। तो वहीं दोनों ही टीमों के बीच 1 मैच बेनतीजा रहा है।

मैच24
भारत जीता13
दक्षिण अफ्रीका जीता10
बेनजीता/ टाई1

प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11

दक्षिण अफ्रीका: रीजा हेंड्रिक्स, ओटनीएल बार्टमैन, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन(विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को जानसेन, ट्रिस्टन स्टब्स, गेराल्ड कोएट्जी, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी

भारत: यशस्वी, शुभमन गिल,  ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रवीन्द्र जडेजा, रिंकू सिंह, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार

भारत और दक्षिण अफ्रीका फुल स्क्वॉड

दक्षिण अफ्रीका:- एडेन मार्कराम (कप्तान), गेराल्ड कोएट्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, ट्रिस्टन स्टब्स, ओटनीएल बार्टमैन, मैथ्यू ब्रेट्जके, नंद्रे बर्गर, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, लिजार्ड विलियम्स एंडिल फेलुकवायो, तबरेज शम्सी,

भारत:- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रवीन्द्र जडेजा (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज

Exit mobile version