IND VS PAK: भारत क्यों है पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले महासंग्राम में जीत का दावेदार, जानें 5 खास वजह

World Cup 2023

IND VS PAK:  भारत और पाकिस्तान के बीच क्लेश के लिए हर कोई अपने सीट बेल्ट बांध चुका है। इस महामुकाबले में जब मैदान में भारत और पाकिस्तान की टीमें उतरेंगी, तो यहां एक-दूसरे को पटखनी देने और पछाड़ने का कोई मौका नहीं गंवाना चाहेगी।

इस सबसे बड़ी राइवलरी में भारत टीम जीत की दावेदार मानी जा रही है। भारत की टीम को इस मैच में एडवांटेज मिलने की पूरी उम्मीद है, जिसके लिए कईं वजह है। तो चलिए आपको बताते हैं वो 5 खास वजह, क्यों टीम इंडिया यहां पाकिस्तान को कर सकती है परास्त

IND VS PAK
TEAM INDIA

1. पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का जबरदस्त रिकॉर्ड

वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक जो भी टक्कर हुई है, वहां टीम इंडिया का पलड़ा पूरी तरह से भारी रहा है। दोनों ही टीमों के बीच वर्ल्ड कप के इतिहास में खेले गए 7 मैचों में भारत का जीत प्रतिशत 100 का रहा है, यानी भारत ने सभी मैच जीते हैं। इसे देखते हुए यहां इस वर्ल्ड कप की जंग में भारतीय टीम का पलड़ा भारी माना जा सकता है।

ये भी पढ़े- ICC WC 2023 Point Table: दक्षिण अफ्रीका ने पॉइंट टेबल में मचाई उथल-पुछल, ऑस्ट्रेलिया को बड़ा नुकसान, देखे पॉइंट टेबल

2. रोहित, विराट और राहुल की कमाल की फॉर्म

भारतीय टीम की बल्लेबाजी यूनिट के 3 सबसे प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल तीनों कमाल की फॉर्म में दिख रहे हैं। अब तक इस टूर्नामेंट के पहले दोनों ही मैचों में इन बल्लेबाजों का फॉर्म जबरदस्त रहा है।

रोहित शर्मा ने दूसरे मैच में 131 रन की पारी खेली थी, तो वहीं विराट 2 मैचों में 85 और 55 के स्कोर बना चुके हैं। इनके बाद केएल राहुल जिन्हें पहले मैच में ही खेलने का मौका मिला उन्होंने नाबाद 97 रन बनाए। इस तरह से तीनों प्रमुख बल्लेबाज लय में दिख रहे हैं।

3. बुमराह और कुलदीप की धारदार गेंदबाजी

भारतीय टीम की बल्लेबाजी तो फॉर्म में दिख ही रही है, साथ ही गेंदबाजी भी अपने पूरे फ्लो में दिख रही है। भारतीय टीम के गेंदबाजों की बात करें तो इसमें स्ट्राइक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बहुत ही धारदार गेंदबाजी कर रहे हैं, जिन्होंने 2 मैचों में 6 विकेट हासिल कर लिए हैं, तो वहीं स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने भी कसी हुई गेंदबाजी की है, जो अपने नाम 2 मैच में 3 विकेट कर चुके हैं, तो साथ ही रन भी ज्यादा खर्च नहीं किए हैं। इन दोनों स्टार गेंदबाजों की फॉर्म पाकिस्तान के खिलाफ भी देखने को मिल सकती है।

4. भारतीय टीम का मजबूत संतुलन

भारतीय क्रिकेट टीम इस वर्ल्ड कप में सबसे मजबूत और प्रबल दावेदार मानी जा रही है। रोहित शर्मा एंड कंपनी की सबसे बड़ी खासियत टीम का संतुलन है। टीम में बल्लेबाजों में जहां रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और शुभमन गिल के साथ ही श्रेयस अय्यर जैसे दिग्गज बल्लेबाज हैं, तो गेंदबाजी में कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज हैं। ऑलराउंडर्स में टीम के पास हार्दिक पंड्या और रवीन्द्र जडेजा मौजूद हैं। ये खिलाड़ी टीम को काफी संतुलन प्रदान कर रहे हैं। जिससे टीम इंडिया हावी दिख रही है।

5. होम कंडिशन और घरेलू दर्शकों के सामने एडवांटेड

भारत अपने घर में वर्ल्ड कप खेल रही है। पहली बार टीम इंडिया पूरा टूर्नामेंट घर में खेलेगी, ऐसे में हर मैच में यहां होम कंडिशन का लाभ मिलेगा। अहमदाबाद में होने वाले इस मैच में टीम इंडिया को अपनी घरेलू परिस्थितियों का पूरा फायदा मिलेगा, जहां काफी क्रिकेट खेल चुकी है, तो वहीं 1.32 लाख दर्शक क्षमता वाले इस स्टेडियम में एक साथ भारत के लिए दर्शक हुटिंग करेंगे, तो वो अलग से ही जोश का संचार करेगा। ऐसे में भारत के लिए यहां राह आसान लग रही है।

Exit mobile version