IND vs AFG 1st T20 Match Dream 11 Prediction, Captain & Vice Captain, Pitch & Weather Report दोनों टीमों का Predicted Playing-11, Match Prediction और सब कुछ जो जानना चाहते हैं आप

IND vs AFG

IND vs AFG 1st T20 Match: भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज की खेली जानी है। इस सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके बाद अब वो उसी लय को अफगानिस्तान के खिलाफ भी जारी रखने के इरादें से उतरेगी। वहीं समय के साथ टी20 फॉर्मेट में खतरनाक बन चुकी अफगान टीम भी भारत जैसी मजबूत टीम को कड़ी चुनौती देने के लिए तैयार है।

IND vs AFG 1st T20 Match प्रीव्यू

3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए जब भारत और अफगानिस्तान की टीमें एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे, तो यहां एक रोमांचक जंग की उम्मीद की जा रही है। टीम इंडिया में इस सीरीज के लिए दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई है, तो वहीं बुमराह, सिराज और जडेजा जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, वहीं दूसरी ओर अफगान टीम अपने सभी प्रमुख खिलाड़ियों के साथ तैयार है, जिसमें कप्तान इब्राहिम जादरान, गुरबाज, राशिद, नबी के साथ ही मुजीब और फारूकी जैसे स्टार खिलाड़ी टीम में शामिल हैं, ऐसे में यहां एक अच्छी टक्कर होने की संभावना है।तो चलिए इस मैच का देखते हैं Dream 11 Prediction,  Captain & Vice Captain, Pitch & Weather Report दोनों टीमों का Predicted Playing-11, Match Prediction, दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड और सबकुछ

IND vs AFG
IND vs AFG

ये भी पढ़े- IND vs AFG: रोहित-विराट की 14 महीनों बाद टी20 में वापसी, तो नहीं मिली इन खिलाड़ियों को जगह, जानें टीम इंडिया का फुल स्क्वॉड

IND vs AFG 1st T20 Match Details

मैचपहला टी20 इंटरनेशनल
कब11 जनवरी (बुधवार)
कहांआईएस बिन्द्रा स्टेडियम (मोहाली)
कितने बजेशाम 7 बजे (भारतीय समयानुसार)

ये भी पढ़े-IND vs AFG: रोहित-विराट की 14 महीनों बाद टी20 में वापसी, तो नहीं मिली इन खिलाड़ियों को जगह, जानें टीम इंडिया का फुल स्क्वॉड

IND vs AFG 1st T20 Match Winning Prediction

भारत और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच होने वाले पहले टी20 मैच की बात करें तो यहां पर भारतीय टीम सितारों से लेस दिख रही है, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी से टीम इंडिया काफी मजबूत नजर आ रही है। वहीं अफगानिस्तान में भी अच्छे और प्रतिभाशाली टी20 स्टार्स मौजूद हैं, लेकिन फिर भी जीत के अनुमान की बात करें तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। यहां पर मोहाली में होने वाले पहले मैच में टीम इंडिया जीत के झंड़े गाड़ सकती है।

IND vs AFG 1st T20 Match पिच और वेदर रिपोर्ट

पिच रिपोर्ट- मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम के पिच का आकलन करें तो ये पिच अक्सर ही बल्लेबाजों के फेवर में रही है। एक बार फिर से जब भारत और अफगानिस्तान की टीमें मोहाली में एक-दूसरे से टक्कर के लिए उतरेंगी, तो साथ है कि यहां भी बल्लेबाजों को फायदा मिल सकता है। तेज गेंदबाजों के लिए यहां पर काफी चुनौती होगी, तो वहीं स्पिन गेंदबाज अपनी फिरकी का कमाल दिखा सकते हैं। इस मैदान में पहली पारी का औसतन स्कोर 168 रन है, तो वहीं दूसरी पारी में औसतन 152 रन बनते हैं। ऐसे में बल्लेबाज यहां पर बड़ा स्कोर कर सकते हैं। अब तक इस मैदान में कुल 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें 5 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती है, तो लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 4 बार सफलता हासिल की है।

वेदर रिपोर्ट- मोहाली में इन दिनों कड़ाकें की ठंड़ पड़ रही है। पिछले कुछ दिनों से पूरे उत्तर भारत में सर्दी का जबरदस्त प्रभाव देखने को मिला है। मोहाली की बात करें तो 11 जनवरी को होने वाले पहले मैच के दिन मौसम काफी ठंड़ा रहेगा। बारिश की तो कोई संभावना नहीं है, लेकिन जहां तक तापमान की बात करें तो काफी ज्यादा ठंड होगी, जहां दिन का अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्शियस रहेगा, तो वहीं न्यूनतम तापमान यहां पर 7 डिग्री तक लुढ़कने की संभावना है।

IND vs AFG T20 Match: हेड टू हेड

मैच4
भारत जीता4
अफगानिस्तान जीता0
रद्द या टाई0

IND vs AFG 1st T20 Match Predicted Playing

भारत:- रोहित शर्मा(कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, संजू सैमसन(विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार

अफगानिस्तान:- रहमानुल्लाह गुरबाज(विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान(कप्तान), रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, इकराम अलीखिलअजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, फजल हक फारूकी, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक

IND vs AFG 1st T20 Match Dream 11 Prediction

ड्रीम 11 टीम- रोहित शर्मा, इब्राहिम जादरान, विराट कोहली, अजमतुल्लाह ओमरजई, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, मोहम्मद नबी, अक्षर पटेल, राशिद खान, अर्शदीप सिंह, फजल हक फारूकी

कप्तान- विराट कोहली, रहमानुल्लाह गुरबाज

उपकप्तान- अक्षर पटेल, राशिद खान

IND vs AFG 1st T20 Match: दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्वोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान

अफगानिस्तान: इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), राशिद खान, मोहम्मद नबी, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, अजमतुल्लाह ओमरजई, शरफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, कैस अहमद, गुलबदीन नैब, करीम जनात, फजलहक फारूकी

Exit mobile version