ICC WC 2023 Point Table: अंग्रेजों को परास्त कर भारतीय टीम फिर से बनी नंबर-1, अब इन 4 टीमों का सेमीफाइनल टिकट लग रहा है तय

Point Table

ICC WC 2023 Point Table: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सेमीफाइनल के लिए दिख रही जबरदस्त होड़ के बीच भारतीय क्रिकेट टीम की बादशाहत बरकरार है। रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल रही टीम इंडिया का जबरदस्त खेल जारी है, जिन्होंने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में धमाकेदार अंदाज में जीत हासिल करने के साथ ही एक बार फिर से नंबर-1 पर पहुंच गया है, तो वहीं इस जीत से भारत ने लगभग सेमीफाइनल की दहलीज पर अपना कदम रख दिया है।

भारत ने इंग्लिश टीम को मात देकर रखा टॉप-4 की दहलीज पर कदम

लखनऊ में भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार को बड़ा मैच खेला गया। इस लो स्कोरिंग मैच में रोमांच की पूरी उम्मीद थी, लेकिन भारत की जबरदस्त गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड 229 के जवाब में केवल 129 रन पर ढेर हो गया और टीम इंडिया ने 100 रनों से मैच को अपने नाम करने के साथ ही 6 मैचों में छठी जीत से 12 अंक जुटा लिए हैं। इस जीत से टीम इंडिया के +1.402 की नेट रनरेट हो गई है और वो अब पहले पायदान पर पहुंचने के साथ ही सेमीफाइनल के भी करीब पहुंच गए हैं।

ICC WC 2023
Mohammed Shami

ये भी पढ़े- ICC WC 2023 Point Table: ऑस्ट्रेलिया ने जीत के साथ अपनी स्थिति की मजबूत,पॉइंट टेबल में और भी दिलचस्प हुई अंतिम-4 की लड़ाई

दक्षिण अफ्रीका दूसरे पर खिसका, न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया टॉप-4 में बरकरार

भारत की जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम फिर से दूसरे स्थान पर खिसक गई है। दक्षिण अफ्रीका के 6 मैचों में 5 जीत से 10 अंकों के साथ +2.032 की नेट रनरेट है। इसके अलावा तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम मौजूद है। जिन्होंने अपने पिछले 2 लगातार मैच गंवाएं हैं, लेकिन वो फिलहाल 6 मैच में 8 अंक और +1.232 की नेट रनरेट से तीसरे पायदान पर है। साथ ही ऑस्ट्रेलिया के भी 6 मैच में 8 अंक हैं, और वो +0.970 की नेट रनरेट लेकर चौथे स्थान पर है। इस मौजूदा स्थिति के बाद पहले चार स्थानों पर मौजूद टीमों की सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना सबसे ज्यादा मानी जा रही है।

इंग्लैंड आखिरी पायदान पर, टॉप-4 में पहुंचने का सपना हुआ चकनाचूर

डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड का ये वर्ल्ड कप बहुत ही खराब गुजरा है। जहां वो एक के बाद एक लगातार मैच गंवा रहे हैं। भारत से मिली हार के बाद अब वो सेमीफाइनल की होड़ से पूरी तरह से बाहर हो चुके हैं। अंतिम स्थान पर मौजूद इंग्लैंड का खिताब जीतने का सपना भी टूट गया है। पॉइंट टेबल में टॉप-4 के बाद श्रीलंका की टीम 5वें स्थान पर है, जिसके बाद छठे पायदान पर पाकिस्तान की टीम मौजूद है। इसके बाद 7वें स्थान पर अफगानिस्तान, 8वें पर नीदरलैंड की टीम है। 9वें स्थान पर बांग्लादेश की टीम अपना स्थान बनाए हुए है।

देखे पूरा पॉइंट टेबल

क्रंसं.टीममैचजीतहारनेट रनरेटअंक
1.भारत660+1.40212
2.दक्षिण अफ्रीका651+2.03210
3.न्यूजीलैंड642+1.2328
4.ऑस्ट्रेलिया642+0.9708
5.श्रीलंका523-0.2084
6.पाकिस्तान624-0.3874
7.अफगानिस्तान523-0.9694
8.नीदरलैंड624-1.2774
9.बांग्लादेश615-1.3382
10.इंग्लैंड615-1.6522
Exit mobile version