ICC WC 2023 Point Table: वर्ल्ड कप के तीसरे दिन पॉइंट टेबल में दिखा बड़ा उलटफेर, ये चार टीमें कर रही हैं टॉप, पॉइंट टेबल पर डाले नजर

ICC WC 2023 Point Table

ICC WC 2023 Point Table:  आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रोमांचक सफर शुरू हो गया है। यहां इस मेगा इवेंट में खेल रही 10 टीमों के बीच एक चमचमाती ट्रॉफी को कब्जानें की जद्दोजेहद शुरू हो चुकी हैं, जिसमें इस सफर के तीसरे दिन जबरदस्त मैच देखने को मिले। जहां शनिवार को खेले गए 2 मैचों में दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश ने शानदार जीत के साथ पॉइंट टेबल में टॉप-4 में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा दी है। जहां एक तरफ बांग्लादेश ने 6 विकेट से जीत हासिल की, तो वहीं प्रोटियाज ने 102 रन से मैच को अपने नाम किया।

दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश ने जीत के साथ बनायी टॉप-4 में जगह

भारत में खेले जा रहे वर्ल्ड कप के 13वें एडिशन में शनिवार को बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला गया। धर्मशाला में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही उन्होंने +1.438 नेट रनरेट के साथ ही 2 अंक जुटा कर टॉप-4 के साथ शुरुआत की, तो वहीं दिन के दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए ऐतिहासिक मैच में श्रीलंका को 102 रन से मात दी। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की ये बड़ी जीत उन्हें +2.040 नेट रनरेट के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।

ICC WC 2023
ICC WC 2023

ये भी पढ़े-ICC WC 2023 Point Table: वर्ल्ड कप के दूसरे मैच के बाद पॉइंट टेबल पर डाले एक नजर…

न्यूजीलैंड पहले स्थान पर बरकरार, पाकिस्तान दूसरे से तीसरे पर खिसका

इस टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में न्यूजीलैंड ने शानदार शुरुआत की थी, जहां उन्होंने अपने इस मैच में इंग्लैंड को आसानी से मात देकर 9 विकेट की बड़ी जीत हासिल की थी, जिसमें उन्होंने +2.159 की नेट रनरेट के साथ पहले स्थान पर अभी भी काबिज है। इसके अलावा दूसरे दिन नीदरलैंड को 81 रन से हराकर पाकिस्तान की टीम दूसरे स्थान पर पहुंची थी, लेकिन अब शनिवार को पाकिस्तान +1.620 की नेट रनरेट के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गई है। अब तक हारने वाली टीमों की बात करें तो इंग्लैंड आखिरू 10वें पायदान पर है, तो वहीं श्रीलंका 9वें, नीदरलैंड 8वें और अफगानिस्तान छठे स्थान पर है। आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच होगा, जिसमें एक बार फिर से बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है।

देखे पूरा पॉइंट टेबल

क्रंसं.टीममैचजीतहारनेट रनरेटअंक
1.न्यूजीलैंड110+2.1592
2.दक्षिण अफ्रीका110+2.0402
3.पाकिस्तान110+1.6202
4.बांग्लादेश110+1.4382
5.भारत
6.ऑस्ट्रेलिया
7.अफगानिस्तान101-1.4380
8.नीदरलैंड101-1.6200
9.श्रीलंका101-2.0400
10.इंग्लैंड101-2.1590
Exit mobile version