ICC WC 2023 Point Table:पाकिस्तान को पस्त कर पॉइंट टेबल में अफगानिस्तान की जबरदस्त छलांग, इन बड़ी टीमों को पछाड़ा, देखे पूरा पॉइंट टेबल

ICC WC 2023 POINT TABLE

ICC WC 2023 Point Table: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 उलटफेर वाला साबित हो रहा है। यहां पर सेमीफाइनल के लिए सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही टीमों को छोटी टीमें झटके पर झटके दे रही है। इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बाद अब पाकिस्तान भी उलटफेर का शिकार बन गया है, जिन्हें रविवार को अफगानिस्तान ने बड़ी आसानी के साथ मात देकर पाकिस्तान को कभी ना भूलने वाला झटका दिया है। अफगानिस्तान ने पाक को पस्त करने के साथ ही पॉइंट टेबल में जबरदस्त छलांग लगाई है।

अफगानिस्तान पाकिस्तान को हराकर पहुंची छठे पायदान पर

रविवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला गया। इस मैच में अफगान टीम ने वर्ल्ड क्रिकेट को चौंकातें हुए पाकिस्तान को भी 8 विकेट से हरा दिया। अफगानिस्तान ने इस जीत के साथ ही वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार एक टूर्नामेंट में 2 जीत हासिल की और वो अब पॉइंट टेबल में आखिरी पायदान से उछलकर सीधे छठे स्थान पर आ गए हैं। अफगानिस्तान के अब पाकिस्तान के ही बराबर 5 मैचों में 2 जीत 3 हार और 4 अंक हैं, उनकी नेट रनरेट अब -0.969 हो गई है। वहीं इस हार के बाद पाकिस्तान की हालात और भी खस्ता हो गई है। भले ही वो 5वें स्थान पर बरकरार है। लेकिन अब उनकी नेट रनरेट -0.400 हो गई है।

ICC WC 2023
AFG WIN(Source_Twitter)

ये भी पढ़े-ICC WC 2023 Point Table: न्यूजीलैंड को हराकर टीम इंडिया का दबदबा कायम, पॉइंट टेबल को किया टॉप, जानें अब कौनसी टीम है किस स्थान पर

अफगानिस्तान की जीत से डिफेंडिंग चैंपियन आखिरी पायदान पर

भारत में खेले जा रहे इस वर्ल्ड कप की सबसे प्रबल दावेदार टीम मानी जा रही डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की हालात बद से बदतर होती जा रही है। जहां वो अब अंक तालिका में आखिरी पायदान पर जा पहुंचें हैं। इंग्लैंड के 4 मैचों में 3 हार और 1 जीत के बाद केवल 2 अंक हैं और वो-1.248 की नेट रेटरेट के साथ काफी पिछड़ रहे हैं। तो वहीं बाकी टीमों की बात करें तो इसमें बांग्लादेश 7वें, नीदरलैंड 8वें और श्रीलंका की टीम 9वें स्थान पर खिसक गई है। इन सभी टीमों को अफगान की टीम ने एक-एक स्थान पीछे कर दिया है।

भारत टेबल पर कर रहा है राज, न्यूजीलैंड दूसरे पर दे रहा है टक्कर

मेजबान भारतीय क्रिकेट टीम इस वर्ल्ड कप में एक भी हार का सामना नहीं करने वाली इकलौती टीम है, जिन्होंने अपने 5 मैच में सभी में जीत हासिल कर 10 अंक लेकर टॉप पर है। उनकी नेट रनरेट +1.353 है, तो वहीं न्यूजीलैंड की 5 मैचों में 4 जीत और 1 हार के साथ 8 अंक हैं, और उनकी नेट रनरेट भारत से बेहतर +1.481 है। इसके अलावा टॉप-4 में फिलहाल दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया भी मौजूद है, जहां दक्षिण अफ्रीका की नेट रनरेट +2.212 है और वो 4 में से 3 मैच जीतकर 6 अंक लेकर मौजूद है। चौथे पर ऑस्ट्रेलिया भी बरकरार है। उनके 4 मैचों में 2 जीत, 2 हार के साथ -0.193 की नेट रनरेट है।

ये भी पढ़े-ICC WC 2023 Point Table: इंग्लैंड की शर्मनाक हार ने पॉइंट टेबल में कर दिया बड़ा फेरबदल, इंग्लैंड को जबरदस्त नुकसान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका को मिला फायदा

देखे पूरा पॉइंट टेबल

क्रंसं.टीममैचजीतहारनेट रनरेटअंक
1.भारत550+1.35310
2.न्यूजीलैंड541+1.4818
3.दक्षिण अफ्रीका431+2.2126
4.ऑस्ट्रेलिया422-0.1934
5.पाकिस्तान523-0.4004
6.अफगानिस्तान523-0.9694
7.बांग्लादेश413-0.7842
8.नीदरलैंड413-0.7902
9.श्रीलंका413-1.0482
10.इंग्लैंड413-1.2482
Exit mobile version