ICC WC 2023: वर्ल्ड कप के 13वें एडिशन के वो सभी बिंदु जो जानना है जरूरी

ICC WC 2023

ICC WC 2023: क्रिकेट जगत के सबसे बड़े महाकुंभ आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप शुरू होने में चंद घंटों का समय शेष रह गया है। इस मेगा इवेंट का आगाज से यानी कुछ ही घंटों के बाद भारत की मेजबानी में होने जा रहा है। इस हाई प्रोफाईल टूर्नामेंट की शुरुआत पिछले वर्ल्ड कप की चैंपियन इंग्लैंड और रनरअप रही टीम न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होगी। इस ओपनिंग मैच के लिए पूरा स्टेज तैयार हो चुका है, और दोपहर 2 बजे से ये दोनों टीमें एक-दूसरे से टक्कर लेने के लिए तत्पर दिख रही हैं।

वर्ल्ड कप 2023 की वो बातें जो जानना है जरूरी

भारत की सरजमीं पर होने वाले इस टूर्नामेंट में अगले करीब डेढ़ महीनें तक पूरा क्रिकेट जगत नजरें गड़ाएं रहने वाला है। यहां पर मेजबान भारत के साथ ही कुछ और टीमें प्रबल दावेदार के रूप में खेल रही हैं, जहां एक रोचक सफर की उम्मीद है। इस वर्ल्ड कप को लेकर वैसे तो आप लगभग सभी बातें जानते होंगे। लेकिन इस आर्टिकल में ये बिग बैटल शुरू होने से पहले आपको हम बताते हैं, कुछ खास बिंदू जिसे कईं फैंस नहीं जानते होंगे, तो चलिए देखते हैं वर्ल्ड कप को लेकर वो सभी बातें जो आपको जानना है जरूरी

ICC WC 2023
ICC WC 2023

ये भी पढ़े- ICC WC 2023: वो 3 टीमें जिनके पास हैं तूफानी ओपनिंग जोड़ी, अकेले ही पलट सकते हैं मैच का रूख

  1. भारत अकेला कर रहा है मेजबानी- वर्ल्ड कप का ये मेगा टूर्नामेंट पहली बार भारत अकेले दम पर आयोजित कर रहा है। इससे पहले 1996 में भारत के साथ श्रीलंका और पाकिस्तान सहमेजबान थे, तो वहीं 2011 में भारत के अलावा श्रीलंका और बांग्लादेश में भी मैच आजोजित हुए हैं।

2. कितनी टीमें कर रही हैं शिरकत- क्रिकेट के इस सबसे बड़े महाकुंभ में पिछले वर्ल्ड कप की तरह ही कुल 10 टीमें शिरकत कर रही हैं, इसमें मेजबान भारत को सीधे एन्ट्री मिली है, तो वहीं इसके अलावा रैंकिंग के हिसाब से 7 टीमों ने प्रवेश किया, जिसमें इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश ने प्रवेश किया। वहीं आईसीसी क्वालिफायर राउंड में चैंपियन श्रीलंका और रनरअप नीदरलैंड को जगह मिली।

3. दो बार की वर्ल्ड चैंपियन नहीं कर सकी क्वालिफाई– वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास की सबसे सफल टीमों में शुमार और 2 बार की चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम पहली बार वर्ल्ड कप से चूक गई। यहां विंडीज क्वालिफायर राउंड में खराब खेल से बाहर हो गई। वेस्टइंडीज ने 1975 और 1979 में खेले गए 2 लगातार वर्ल्ड कप अपने नाम किए थे।

4. कब से कब तक और कहां होंगे मैच- वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है, जिसका फाइनल मैच 19 नवंबर को होगा। 46 दिनों में 10 टीमों के बीच 48 मैच तक ट्रॉफी के लिए जद्दोजेहद होगी। इन मैचों के लिए 10 वेन्यू तय किए गए हैं, जिसमें अहमदाबाद, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, लखनऊ, पूणे, धर्मशाला, हैदराबाद, बैंगलुरू और चेन्नई शहरों में मैच आयोजित होंगे

5. भारत में आप कहां पर देख सकते हैं मैच- आईसीसी ने इस मेगा इवेंट के लिए स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क को आफिशिलयल ब्रॉडकास्टर के रूप में तय किया है। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कईं चैनलों पर लाइव ब्रॉडकास्टिंग होगी। तो वहीं मोबाइल के डिजिटल एप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मैचों की लाइव स्ट्रिमिंग की जाएगी।

6. वर्ल्ड कप का क्या रहेगा फॉर्मट- वर्ल्ड कप का फॉर्मेट पिछले कुछ एडिशन से बहुत ही शानदार है, इसमें 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जहां सभी टीमें बाकी 9 टीमों से एक-एक मैच खेलेंगी। यानी राउंड रॉबिन मुकाबले हो रहे हैं। आखिर में इन 10 में से टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। जिसमें पहले नंबर की टीम चौथे स्थान वाली टीम से खेलेगी, और पॉइंट टेबल में दूसरे और तीसरे स्थान की टीमें आपस में खेलेंगी।

7. फाइनल और सेमीफाइनल मैचों का वेन्यू- आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की खिताबी जंग यानी फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के 1.32 लाख दर्शक क्षमता वाले नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होगा। वहीं सेमीफाइनल मैचों की बात करें तो इसके लिए मुंबई और कोलकाता को वेन्यू के रूप मे चुना है, जहां पहला सेमीफाइनल मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 15 नवंबर और दूसरा सेमीफाइनल मैच 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा।

8. क्या है रिजर्व डे का प्लान- वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में मौसम किसी भी टीम का समीकरण खराब कर सकता है। ऐसे में रिजर्व डे के बारे में फैंस जानना जरूर चाहते होंगे। आपको बता दें कि सभी मैचों की रिजर्व डे नहीं रखा गया है। ये सिर्फ दोनों सेमीफाइनल और फाइनल मैच में लागू होगा।

Exit mobile version