Asia Cup 2023:विराट कोहली ने एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले खिताब ना जीत पाने को लेकर दिया हैरान करने वाला बयान

Asia Cup
Virat Kohli

Asia Cup 2023: ये साल क्रिकेट के लिहाज से बहुत ही अहम होने जा रहा है, जहां आने वाले कुछ ही महीनों में दो बड़े इवेंट होने जा रहे हैं। एशिया कप 2023 जो शुरू होने के कुछ ही घंटों की दूरी पर खड़ा है, तो वहीं 5 अक्टूबर से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का बिगुल बजने जा रहा है। भारतीय क्रिकेट फैंस की नजरें इन दोनों ही टूर्नामेंट पर है, जो हर हाल में अपनी टीम इंडिया को विजय परचम लहराते हुए देखना चाहते हैं। जिन्हें अपने टीम इंडिया के जांबाजों से पूरी उम्मीद है।

फैंस चाहते हैं टीम इंडिया जीते एशिया कप और वर्ल्ड कप

हर भारतीय क्रिकेट प्रशंसक चाहता है कि ये दोनों ही चमचमाती ट्रॉफी टीम इंडिया के अपने केबिनेट की शोभा बढ़ाएं। भारतीय क्रिकेट टीम पिछले साल भी एक के बाद हुए एशिया कप और टी20 वर्ल्ड दोनों ही बार चूक गया। तब फैंस को काफी निराशा हुई, लेकिन वो अपनी टीम से इस बार पूरी उम्मीद कर रहे हैं। फैंस की उम्मीदों को लेकर टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने बहुत ही खास बात कही है।

Asia Cup 2023
TEAM INDIA

ये भी पढ़े- Asia Cup 203 IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर पाक कप्तान बाबर आजम ने कह डाली ये हैरान करने वाली बात

फैंस की उम्मीदों पर विराट कोहली की बड़ी बात

विराट कोहली इन दिनों टीम इंडिया के साथ बैंगलुरू में स्थित एनसीए में पसीना बहा रहे हैं। नेशनल क्रिकेट एकेडमी में एशिया कप से पहले टीम इंडिया का कैंप लगा हुआ है, जहां खिलाड़ी जी-जान से तैयारी कर रहे हैं। इसी बीच कोहली ने भारत के प्रशंसकों की उम्मीदों के लेकर कहा कि उन्हें पता है कि फैंस हमेशा चाहते हैं कि हम जीते, लेकिन वो यानी टीम के खिलाड़ियों को फैंस से भी ज्यादा जीतने की उम्मीद के साथ उतरते हैं।

15 सालों से मुझे है चुनौतियां पसंद

बैंगलुरू में कैंप के दौरान पीटीआई के हवाले से विराट कोहली ने कहा कि, आपके सामने कोई भी चुनौती हो, आपको उसके लिए उत्साहित रहना चाहिए। जब मुश्किल आती है तो आप उत्साहित हो जाते हैं। आप डरते नहीं हैं। 15 सालों के बाद भी मुझे मुकाबले पसंद हैं। और वर्ल्ड कप उनमें से एक चुनौती है। ये मुझे उत्साहित करता है। मुझे कुछ नया चाहिए जो अलग लेवल पर ले जाए।

फैंस से भी हम चाहते हैं टूर्नामेंट जीतना

विराट कोहली ने इसके बाद आगे फैंस के हमेशा ही किसी भी खिताब में जीत उम्मीद को लेकर कहा कि, प्रेशर होता है। फैंस हमेशा कहते हैं कि हम (इंडियन टीम) हर कप जीतना चाहते है। मैं कहना चाहूंगा मुझसे ज्यादा नहीं। इसलिए, मैं सही जगह पर हूं। ईमानदारी से कहूं, मैं जानता हूं कि उम्मीदें होती हैं और लोगों की भावनाएं होती हैं। लेकिन प्लीज ये जान लीजिए कि खिलाड़ियों से ज्यादा कोई भी जीतना नहीं चाहता है।

Exit mobile version